कैंसर पीड़ित बच्ची की मदद के लिए आगे आए झामुमो नेता जुबैर अहमद,आर्थिक सहायता उपलब्ध कराकर भेजा रांची
खूंटी : मास्को गांव में कैंसर पीड़ित तीन साल की बच्ची की मदद के लिए झामुमो के नेता सह बीससूत्री जिला उपाध्यक्ष जुबैर अहमद आगे आए। मास्को गांव का दौरा कर पीड़ित बच्ची को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराकर रांची भेजा। जनाब अहमद ने कहा कि मुझे जैसे ही जानकारी मिली,मैंने सीएम हेमंत सोरेन को ट्वीट किया। सीएम ने उस बच्ची की सहायता का निर्देश दिया। जिला उपायुक्त को भी इसकी सूचना दी गई। पीड़ित बच्ची को सरकार की ओर से हर संभव सहायता दी जाएगी। साथ ही उसका बेहतर इलाज की व्यवस्था की जाएगी।इस अवसर पर केन्द्रीय सदस्य मकसूद अंसारी, केन्द्रीय सदस्य शुशीला पहान, सोशल मिडिया प्रभारी राहुल केशरी, झामुमो जिला सह सचिव गोबिंद गोप,कर्रा प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष शेख फिरोज, अमर गुप्ता, ब्रित साहू,राजेंद्र सिंह,नरेश गोप,हीरालाल गोप मौजूद रहे।

