स्थानीय भाषा में ऑडियो /वीडियो के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का निर्देश

खूंटी: मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/बी.एल.ओ. को मतदाता सूची से संबंधित आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश एवं नियम/ प्रावधानों के साथ-साथ उनके द्वारा किए जा रहे घर – घर सत्यापन कार्यों की जानकारी दी गई।
इस दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी अपने दायित्वों का पूर्ण निर्वाहन करेंगे। हर स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने के भी प्रयास किए जाय। साथ ही BLO द्वारा किए जा रहे कार्यों का ससमय पर्यवेक्षण सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। उपायुक्त, श्री शशि रंजन ने बताया कि कार्यों के उचित अनुश्रवण के लिए सभी प्रखंड के वरीय पदाधिकारी द्वारा अपने संबंधित क्षेत्र में बूथ निरीक्षण किया जाय। साथ ही BLO द्वारा किए जा रहे कार्यों का पर्यवेक्षण सुनिश्चित करें। आगे उन्होंने बताया कि प्रत्येक सप्ताह सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी संबंधित क्षेत्र में किए जा रहे निर्वाचन संबंधी कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसके अतिरिक्त जिले में स्वीप के तहत विशेष मतदाता जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। इसमें मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्थानीय भाषा में ऑडियो/ वीडियो तैयार कर प्रेषित किए जायेंगे। साथ ही सभी ईएलसी एवं चुनाव पाठशाला को क्रियाशील रखते हुए मतदाता जागरूकता गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
बी0एल0ओ0 ने घर-घर सत्यापन का कार्य (दिनांक 21.07.2023 से दिनांक 21.08.2023 तक) :- बी.एलओ द्वारा दिनांक 21.07 2023 से दिनांक 21.082023 तक किया जायेगा।
(1) घर-घर सत्यापन के कार्य हेतु बी.एल.ओ. को वर्तमान मतदाताओं की विवरणी से संबंधित पूर्व से भरा हुआ बी.एल.ओ. पंजी (BLO Register) राज्य स्तर से उपलब्ध, उक्त पंजी में उपलब्ध विवरणी का सत्यापन परिवार के प्रमुख से बी.एल.ओ. के द्वारा कराया जाना है।
(2) बी.एल.ओ. द्वारा घर-घर सत्यापन के दौरान निम्न सूचनाएं भी प्राप्त करना है :-

  1. अनिबंधित योग्य नागरिक (वैसे नागरिक जो दिनांक 01.10.2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं।
  2. भावी मतदाता (वैसे नागरिक जो दिनांक 01.01.2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं)।
  3. मावी मतदाता (वैसे नागरिक जो दिनांक 01.04.2024 01.07.2024 एवं 01.10:2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं)।
  4. Multiple [Entries / मृत मतदाता / स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाता।
  5. मतदाता सूची की प्रविष्टियों में अपेक्षित सुधार से संबंधित सूचना।
  6. घर-घर सत्यापन का कार्य पूर्ण होने के पश्चात् प्रत्येक बी.एल.ओ. के द्वारा प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जायेगा। जिसके आधार पर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के द्वारा जिला में यह प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जायेगा।

आयोग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश के आलोक में सभी मतदान केन्द्र भवनों का भौतिक सत्यापन के उपरांत वैसे भवन जो जर्जर / क्षतिग्रस्त आदि हो उसके स्थल परिर्वतन का प्रस्ताव भेजा जाना है। साथ ही बूथों का निरीक्षण कर एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी (AMF) की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए।
ब्लैक एण्ड व्हाईट फोटो, गैर मानव फोटो, बिना फोटो एवं खराब गुणवता वाली फोटो को प्रतिस्थापन का कार्य,
मतदाता सूची के गुणवता सुधार हेतु छूटे हुए अर्हतायुक्त व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने हेतु कार्य किए जाने है।
बैठक में पीपीटी के माध्यम से BLO के कार्य दायित्वों को बताया गया। साथ ही उन्हें सुचारू कार्य करने संबंधित आवश्यक निर्देश दिए गए।

घर-घर सर्वेक्षण का उद्देश्य

∆ आपके मतदान केन्द्र में कोई मतदाता छूटे न

∆ मतदाता सूची त्रुटिरहित बने ।

∆ कोई मृत अथवा स्थायी रूप से स्थानान्तरित मतदाता आपके मतदान केन्द्र की सूची में न रहे। आपके मतदान केन्द्र क्षेत्र में कोई गलत विलोपन (Deletion) न हो, यह हर हाल में आपको ध्यान रखना है ।

घर-घर सर्वेक्षण का लक्ष्य

∆ आपके मतदान केन्द्र के मतदाता सूची में अंकित शत प्रतिशत मतदाताओं का भौतिक सत्यापन ।

∆ आपके मतदान केन्द्र के शत प्रतिशत परिवारों का सत्यापन ।

∆ आपके मतदान केन्द्र क्षेत्र में शत प्रतिशत पात्र मतदाताओं का मतदाता सूची में निबंधन |

मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के दौरान प्रत्येक घर का दो बार भ्रमण –

प्रथम भ्रमण –
21.07.2023 से 21.08.2023

द्वितीय भ्रमण –
17.10.2023 से 30.11.2023

घर-घर सर्वेक्षण हेतु सामग्री

  • सभी मतदान केन्द्र में मतदाताओं का विवरण अंकित किया हुआ बी०एल०ओ० पंजी उपलब्ध कराया जाएगा।

पंजी में परिवार के मुखिया या जिम्मेदार सदस्य का हस्ताक्षर बी० एल०ओ० एप में उपलब्ध डिजीटल पंजी का उपयोग करना प्राप्त करना ।

  • मतदाताओं से जुड़ी प्रविष्टियों के शुद्धिकरण हेतु शुद्धि पत्र (Correction Slip) का वितरण तथा हर मतदाता से वापस प्राप्त करना
  • घर-घर भ्रमण के प्रमाण स्वरुप हर घर पर स्टीकर “हमें मतदाता होने पर गर्व है” लगाया जाना बी० एल०ओ० द्वारा घर-घर सर्वेक्षण।

घर-घर सर्वेक्षण का परिणाम :

∆ 01 अक्टूबर, 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी युवा मतदाताओं की पहचान एवं उनसे प्रपत्र 6 प्राप्त कर उनका बी0एल0ओ0 एप में प्रविष्टि करना।

∆ 01 अक्टूबर, 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी युवा मतदाताओं की पहचान एवं पंजी में उनके नाम का इन्दराज तथा दावा आपत्ति प्राप्त करने की अवधि में उनसे प्रपत्र-6 प्राप्त कर उनका पंजीकरण ।

∆ मतदाता सूची में सभी दोहरी प्रविष्टियों की पहचान।

∆ मतदाता सूची में शद्धिकरण ब्लैक एंड वाईट फोटो का रंगीन फोटो द्वारा प्रतिस्थापन।

∆ अस्पष्ट फोटो का स्वच्छ एवं अच्छी गुणवत्ता वाली फोटो द्वारा प्रतिस्थापन

∆ मृत, स्थायी रूप से स्थानान्तरित एवं दोहरी प्रविष्टियों का प्रक्रियागत विलोपन।

स्वीप अंतर्गत प्रमुख गतिविधियां

० स्थानीय भाषा में ऑडियो /वीडियो के माध्यम से मतदाता जागरूकता।

० सभी प्रखण्ड मुख्यालय में नैतिक मतदान की शपथ जिला एवं प्रखण्ड स्तर पर हस्ताक्षर अभियान.

० सभी प्रखण्ड मुख्यालय स्तर पर रैली- जिले के सभी पंचायतों में मोटर साईकल रैली.

० ग्राम सभा में मतदाता जागरूकता

० विद्यालयों में स्लोगन / निबंध लेखन/ क्विज प्रतियोगिता

० सखी मंडल महिलाओं के बीच रंगोली प्रतियोगिता जिला / प्रखण्ड / पंचायत स्तर पर

० बिरसा मुण्डा कॉलेज, खूँटी में युवा महोत्सव / मतदाता जागरूकता अभियान

० प्रभात फेरी एवं मानव श्रृंखला

० लक्षित मतदाताओं – महिलाएं, युवा, दिव्यांग मतदाता एवं जनजातीय बहुल क्षेत्रों में विशेष मतदाता जागरूकता अभियान।

=

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *