11 जुलाई के आंदोलन में शामिल शिक्षकों का कटेगा वेतन
पटना : पटना में 11 जुलाई को हुए आंदोलन में जाने वाले शिक्षकों की फोटो और वीडियो फुटेज से पहचान कर कार्रवाई होगी। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने मुजफ्फरपुर समेत सभी जिलों के डीईओ को इसे लेकर निर्देश दिया है। ऐसे शिक्षकों का वेतन काटने को कहा है। इस आदेश से शिक्षकों के बीच काफी आक्रोश है।
मंगलवार को सभी जिलों के शिक्षकों द्वारा पटना में घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन चलाया गया। अपर मुख्य सचिव ने इन शिक्षकों को चिह्नित कर कार्रवाई का आदेश दिया है। जिले में बुधवार को कार्रवाई की शुरुआत भी हो गई। डीपीओ स्थापना डॉ. प्रफुल्ल कुमार मिश्र ने परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के नेता सह उत्क्रमित मध्य विद्यालय रक्सा पूर्वी मड़वन के शिक्षक वंशीधर व्रजवासी को तस्वीर से चिह्नित करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।
डीपीओ ने कहा है कि विभागीय निर्देश की अवहेलना करते हुए 11 जुलाई को पटना में धरना-प्रदर्शन किया गया और राज्य सरकार की नीतियों का विरोध किया गया। पूछा गया है कि किस अवकाश के तहत धरना-प्रदर्शन में भाग लेने पटना प्रस्थान किया गया? विभागीय निर्देश के विरुद्ध धरना-प्रदर्शन में भाग लेने के लिए किससे अनुमति प्राप्त की गई। इसका जवाब 24 घंटे के भीतर डीईओ के पास देना है।