सिमराहा से कांवरियों का जत्था पूजा अर्चना के बाद देवघर के लिए हुआ रवाना
फारबिसगंज के सिमराहा से कांवरियों की पहला जत्था मां खडगेश्वरी काली मंदिर सहित शिव मंदिर, दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद मंगलवार को बाबानगरी देवघर के लिये रवाना हुआ। जिसमें नवरत्न गुप्ता, रेनू देवी, संतोष गुप्ता, शिवजी स्वर्णकार, सुरेंद्र गुप्ता, मुन्नी देवी, फुलकुमारी देवी, कमलेश्वरी यादव, पूनम देवी, आशीष कुमार, जवाहर गुप्ता, शंभू मंडल, बंटी गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता, चंदन गुप्ता, सुधा देवी, कवित्री देवी, गुंजन देवी, अमन कुमार, सोनी देवी शामिल हैं। सावन माह में देवघर स्थित रावणेश्वर शिवलिंग पर जलाभिषेक को लेकर सिमराहा से बोलबम के जायकारे के साथ शिवभक्त रवाना हुए।
वार्ड सदस्य प्रतिनिधि अखिलेश कुमार ने सभी को अंग वस्त्र देकर बोल बम के लिए रवाना किया। इससे पहले शिव भक्तों ने मंदिर में पूजा-अर्चना की। ढोल-नगाड़े की धुन पर स्वजनों एवं साथियों ने कावरियों को रवाना किया। सभी भक्त सुल्तानगंज से उत्तरवाहिनी गंगा जल भरकर पदयात्रा करते हुए झारखंड के देवघर में बाबा के द्वार पहुंचेगे। इस बार बाबा धाम जाने को लेकर कांवरियों में काफी उत्साह है।जत्था में शामिल नवरत्न गुप्ता ने कहा विगत दो वर्षों से कोरोना वायरस के खौफ और यात्रा पर रोक को लेकर बाबाधाम नहीं जा पा रहे थे, लेकिन इस बार बड़ी संख्या में लोग जाने के लिए तैयार हुए ।यात्रा को लेकर हम सभी काफी उत्साहित हैं।