कालामाटी एवं कर्रा में छात्राओं के बीच शिक्षण सामग्री का डीसी ने किया वितरण
खूंटी: कालामाटी स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में सपनो की उड़ान कार्यक्रम का चौथा बैच का शुभारंभ डीसी शशि रंजन ने किया। वहीं कर्रा में पहले बैच का शुभारंभ किया गया।
आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत खूंटी के छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर करने के उद्देश्य से “सपनो की उड़ान” कार्यक्रम के माध्यम से जिले के छात्रों के लिए सुदृढ शिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित करने का प्रयास है। इसके लिए जिले के कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय के 11वीं एवं 12वीं की छात्राओं को भौतिक,रसायन, जीव विज्ञान एवं गणित विषयों में सुदृढ़ करते हुए आई0टी0आई0 एवं मेडिकल परीक्षा में उत्तीर्ण कराने के उद्देश्य से ऑनलाइन/ऑफलाइन शिक्षा प्रदान की जा रही है। इन छात्राओं को जिला प्रशासन द्वारा अपेक्षित सहयोग कर उन्हें आई.आई.टी व मेडिकल की तैयारियों के लिए अग्रसर किया जा रहा है।
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कालामाटी में सपनो की उड़ान के चौथे बैच का शुभारंभ किया गया। इस बैच में 71 छात्राओं ने गणित एवं 41 छात्राओं ने जीवविज्ञान विषयों में नामांकन लिया है। इन विषयों को पढ़ते हुए छात्राएं क्रमशः इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की तैयारी करेंगी।
इसके साथ ही कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कर्रा के सपनो की उड़ान कार्यक्रम के नए बैच का शुभारंभ किया गया। इसमें कुल 41 छात्राएं मेडिकल की तैयारी करेंगी।
छात्राओं को कैरियर पॉइंट कोचिंग संस्थान के माध्यम से उचित शिक्षा प्रदान की जाएगी।
उपायुक्त ने छात्राओं से सीधी बात कर उन्हें बेहतर शिक्षा की दिशा में अग्रसर करने की बात कही। उपायुक्त ने कहा कि छात्राओं को एकाग्र होकर तैयारी करनी होगी। सभी छात्राएं अपनी क्षमता को बढ़ाएं एवं रूटीन बनाकर सुचारू रूप से पढ़ाई करें। उन्होंने कहा कि चुनौतियों को अवसर में बदलना है, सपनो की उड़ान अभियान का उद्देश्य है छात्राओं का उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करना। इससे वो न केवल अपनी बल्कि अपने क्षेत्र की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बनाएंगी। इसके लिए बेहतर तैयारी करते हुए अपने पाठ्यक्रम के अनुसार ग्रुप स्टडी व सेल्फ स्टडी करें। उन्होंने कहा कि जिन छात्राओं को यह स्वर्णिम अवसर प्राप्त हुआ है उन्हें पथ में आने वाली बाधाओं को दरकिनार करना होगा। चुनौती की भांति दृढ़ संकल्प के साथ पूर्ण करने की जरूरत है।
उन्होंने बताया कि किस प्रकार अपने लक्ष्य निर्धारण करते हुए पढ़ाई करें। छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि सुविधाओं के अभाव में भी बिना किसी भय के हम सफल हो सकते हैं।
उपायुक्त ने छात्राओं को स्वामी विवेकानंद के प्रेरक कथन को साझा किया। “उठो जागो और तब तक मत रुको, जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाय” इस कथन के माध्यम से उन्होंने कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए हमें निरंतर प्रयत्नशील रहने की आवश्यकता है। शिक्षा एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है आवश्यकता है अपनी दिशा का निर्धारण कर तत्पर रहने की।
खूंटी जिले के सभी कस्तूरबा विद्यालयों में ऐसे बैच चलाए जाने के प्रयास किए जाएंगे। कालामाटी एवं कर्रा के पश्चात तोरपा एवं मुरहू में भी बैच शुरू किए जाएंगे। आगामी समय में खूंटी के 100 विद्यार्थियों के लिए इंजीनियरिंग की तैयारियों के लिए व्यवस्था की जाएगी।
उपायुक्त ने कहा कि इस दिशा में छात्राओं को निरंतर प्रगतिशील रहने के लिए कैरियर काउंसलिंग की व्यवस्था भी की जाएगी।
छात्राओं के बीच शिक्षण सामग्री / पुस्तकों का वितरण किया गया। साथ ही उपायुक्त ने कहा कि JEE mains में उत्तीर्ण सभी छात्राओं को लैपटॉप दिए जाएंगे।
साथ ही नए बैच में तैयारी कर रही छात्राओं को स्मार्ट क्लास एवं प्रभावी रूप से तैयारी कराने पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए भाषा बाधा न बने इस उद्देश्य से 9वीं कक्षा से उन्हें अंग्रेजी पढ़ाया जाय। साथ ही उचित पैनल व कैमरा रिकॉर्डिंग क्लासेस की व्यवस्था के लिए भी आवश्यक दिशा – निर्देश दिए गए।