बनाई नदी पुल के नीचे बोरी बांध बनाने की मांग,शिवभक्तों को नहाने एवं जल लेने में होगी सुविधा
खूंटी: झारखंड विकास मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष सह पॉलिटिकल नेता दिलीप मिश्रा ने कहा है कि सावन के महीने में शिवभक्तों के लिए बनाई नदी पुल के नीचे बोरी बांध बनाने की आवश्यकता है। इससे वहां पर पानी का ठहराव होगा और श्रद्धालुओं को स्नान और जल लेने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न नदियों ढोढा नाला में बोरी बांध का निर्माण करा कर उस क्षेत्र में पानी का संचय किया गया है। बोरी बांध बनाकर ग्रामीणों को पानी की समस्याओं का हल किया गया है। सावन के महीने में दूरदराज से शिवभक्त आम्रेशवर धाम मंदिर पूजा करने के लिए आते हैं।बनई नदी से जल उठा कर पैदल अंगराबारी आम्रेश्वर धाम तक जा कर पूजा अर्चना करते हैंl वर्तमान में बनई नदी में पानी का संचय नहीं हुआ जिससे श्रद्धालुओं को जल उठाने में दिक्कत होगी. इसलिए बनई नदी पुल के नीचे एक बोरी बांध बनाने की जरूरत है।