विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं के समस्याओं का समाधान जल्द हो: आजसू
रांची: अखिल झारखंड छात्र संघ का प्रतिनिधिमंडल आजसू के छात्र नेता प्रेम कुमार के नेतृत्व में डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० तपन शांडिल्य से मिलकर ज्ञापन सौंपा जिसमें मुख्य मांगे इस प्रकार है।
- पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विभाग का क्लास रूम नहीं है उसकी उचित व्यवस्था की जाए।
- विश्वविद्यालय में नामांकन के दौरान हेल्प डेस्क लगाई जाए ताकि विश्वविद्यालय आने वाले नए छात्र छात्राओं को किसी भी परेशानियों का सामना करना ना पड़े।
- विश्वविद्यालय परिसर में साइकिल स्टैंड सेड का निर्माण अतिशिग्र किया जाए।
- विश्वविद्यालय में कैंटीन को अतिशीघ्र चालू किया जाए।
मौके पर आजसू के सदस्यों ने कुलपति से कहा की अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) छात्रहित में आपसे निवेदन करती है की उपरोक्त सभी मांगों को संवेदनशीलता के साथ पहल कर जल्द से जल्द पूरी की जाए।
वही मौके पर कुलपति ने आजसू के सदस्यों को आश्वस्त किया कि सभी मांगों को जल्द पूरी के दी जाएगी।
मौके पर: प्रेम कुमार, जगत मुरारी, कैलाश महतो, मुकेश के अलावा आदि छात्र उपस्थित थे।