पर्यावरणविद् ने पौधरोपण कर कहा : सेवा व देखभाल की कमी हुई तो नहीं बच पाता है पौधा और बच्चा
मेदिनीनगर:विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह वन राखी मूवमेंट के प्रणेता पर्यावरणविद् कौशल किशोर जायसवाल ने पर्यावरण धर्म के तहत अपने बड़े पुत्र अरुण कुमार जायसवाल और बहु कोमल जायसवाल की शादी की 11वाीं वर्षगांठ पर शहर के दो नंबर टाउन टीवीएस शोरूम के बगल में और सर्किट हाउस एवं प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के बाहर सड़क किनारे नीम एवं छतरी के 25 पौधे लगाये ।
कौशल ने कहा कि बच्चे के समान पौधे होते हैं । जितनी सेवा बच्चे की की जाती है उतनी ही सेवा पौधों की करनी पड़ती है। तभी उसका उचित लाभ लोगों को मिल पाता है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से बच्चा बड़ा होकर अपने परिजनों की सेवा करता है उसी प्रकार पौधा भी बड़ा होकर सृष्टि को बचाने का कार्य करता है। पर्यावरणविद ने कहा कि बढ़ते तापमान और जल संकट से मुक्ति पाने के लिए समाज के हर वर्ग व उम्र के सभी लोगों को अपना धर्म के साथ-साथ पर्यावरण धर्म को अपनाना होगा तभी हम और आने वाली पीढ़ी सुरक्षित रह सकेगी ।
उक्त अवसर पर छतरपुर पूर्वी के जिला पार्षद अमित कुमार जायसवाल, प्रोपराइटर अरुण कुमार जायसवाल, शमीम अंसारी, प्रेम शंकर जायसवाल, संतोष प्रजापति, संतोष मेहता, अनुज चंद्रवंशी, शीतल राम, बिलासपुर उरांव आदि मौजूद थे।