बजट सत्रः विपक्ष ने अफसरों को घेरा, एडीजी मीणा घटिया अफसर, रांची डीसी को घूसखोर बताया
रांचीः झारखंड विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान मंगलवार को विधायकों ने अफसरों पर जमकर भड़ास निकाली। इसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष भी शामिल रहे। बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने एडीजी मुरारी लाल मीणा को घटिया अफसर कहा और रांची के डीसी छवि रंजन को घूसखोर कहा. उन्होंने कहा कि रांची के डीसी छवि रंजन ने तीन लाख रुपये लेकर रिवाल्वर का लाइसेंस देने का काम किया है. जिसके बाद सदन में हंगामा होने लगा. हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी
कांग्रेस विधायक अनुप सिंह ने भी अफसरों पर निकाली भड़ास
कांग्रेस के विधायक अनूप सिंह ने विधायकों की बेईज्जती का मामला उठाया.उन्होंने कहा 21 मार्च की रात राजभवन में डिनर पार्टी थी. डिनर पार्टी में मंत्रियों, विधायकों और अफसरों को आमंत्रित किया गया था. इस डिनर पार्टी में विधायकों को बेईज्जत किया गया. मंत्री और कई बार विधायक रहे सुदेश महतो, लंबोदर महतो, इरफान अंसारी जैसे विधायकों को बैठने तक की जगह नहीं मिली.अनूप सिंह के कहा कि राजभवन की इस घटना से साफ पता चलता है कि कार्यपालिका ने अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से नहीं निभाई. इस कारण विधायकों को बेज्जती का सामना करना पड़ा. डिनर के बाद जब विधायक जाने लगे तो रमेश गिरी नाम के पुलिस पदाधिकारी ने सभी विधायकों की गाड़ियों को रुकवा कर एडीजी मुरारी लाल मीणा की गाड़ी को अंदर घुसवाया.