30 तेजस्विनी किशोरियों का जेआईटीएम कंपनी में किया गया एसेसमेंट
खूंटी: मुरहू के तेजस्विनी परियोजना रिटेल सेक्टर हेतु प्रशिक्षण प्राप्त 67 किशोरी एवं युवितियों में से 57 किशोरी एवं युवतियों का जेआईटीएम कंपनी में एसेसमेंट चुका है। 24 जून को दूसरे दिन 30 किशोरी एवं युवतियों का रिटेल सेल्स एवं रिटेल सेल्स एसोसिएट जॉब हेतु जेआईटीएम कंपनी द्वारा एसेसमेंट किया गया। इससे पहले 23 जून 2023 को उक्त कंपनी में 27 किशोरी एवं युवतियों का रिटेल सेल्स एवं रिटेल सेल्स एसोसिएट जॉब हेतु जेआईटीएम कंपनी के द्वारा एसेसमेंट किया गया था। तेजस्विनी परियोजना प्रबंधक, छगनलाल शर्मा की उपस्थिति जेआईटीएम कंपनी के एसेसर कुनाल कुमार शर्मा द्वारा एसेसमेंट कराया गया।
एसेसमेंट से पूर्व किशोरी और युवतियों के लिए ऑनलाइन लिखित तथा मौखिक परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा के संचालन में परियोजना प्रबंधक छगनलाल शर्मा, प्रखंड समन्वयक दिनेश कुमार, क्षेत्र समन्वयक कविता कुमारी एवं क्लस्टर को-ऑर्डिनेटर, युवा उत्प्रेरक, जेआईटीएम सेंटर के प्रबंधक संजय कुमार एवं प्रशिक्षण टीम के सदस्यों ने मुख्य भूमिका निभाई।