उलिहातू और तोरपा रेफरल अस्पताल में एंबुलेंस उपलब्ध कराने की मांग
खूंटी: भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू और तोरपा रेफरल अस्पताल में 108 सरकारी एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं है।
इससे इस क्षेत्र के मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पूर्व झाविमो के जिला अध्यक्ष सह पॉलिटिकल नेता दिलीप मिश्रा ने उलिहातू,तोरपा रेफरल अस्पताल सहित सभी प्रखंडों में एंबुलेंस या 108 एंबुलेंस की व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह को पत्र लिखा है।
श्री मिश्रा ने कहा कि तोरपा रेफरल अस्पताल जो रनिया, तोरपा और कर्रा प्रखंड क्षेत्र के आधे से अधिक पंचायत क्षेत्र को चिकित्सा उपलब्ध कराता है और यह खूंटी के बाद दूसरा बड़ा अस्पताल है।एक एंबुलेंस है जो 15 वर्ष पुराना है फिलहाल व रिपेयर के लिए गया हुआ है। एंबुलेंस की स्थिति इतनी जर्जर है कि मरीजों और उनके परिजनों को जिस कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है उसका अनुभव एंबुलेंस लेने वाले की बता सकते हैं। एक एंबुलेंस होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। समय पर एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने से कई एक मरीजों की जान चली गई है। एक मरीज को सदर अस्पताल खूंटी या रिम्स भेजा जाता है तो दूसरी घटना होने पर एंबुलेंस का घंटों इंतजार करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि बिरसा की धरती उलिहातू सहित सभी प्रखंडों के सामुदायिक केंद्रों में एंबुलेंस या 108 एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराया जाय।

