विपक्षी एकता की बैठक से पहले अध्यादेश पर कांग्रेस और आप में रार!
नई दिल्ली : बिहार की राजधानी पटना में आज विपक्षी एकता की महाबैठक होने जा रही है। बैठक में जदयू, राजद, कांग्रेस, टीएमसी, एनसीपी और आम आदमी पार्टी (आप) के अलावा कई दलों के नेता शामिल होंगे।
हालांकि, इस बैठक से पहले ही कांग्रेस और आप के बीच रार हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को दो टूक जवाब दिया है।
दरअसल, केजरीवाल ने गुरुवार को कहा था कि अगर अगर कांग्रेस ने राजधानी में प्रशासनिक सेवाओं पर नियंत्रण से संबंधित केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ आप को समर्थन देने का वादा नहीं किया तो उनकी पार्टी पटना में होने वाली बैठक से वाक आउट कर देगी।
केजरीवाल की ‘धमकी’ के बाद कांग्रेस ने भी सख्त तेवर दिखाए हैं। खरगे ने साफ कहा कि अरविंद केजरीवाल को ये पता होगा कि अध्यादेश का समर्थन या विरोध बाहर नहीं संसद में होता है। जब संसद शुरू होगी तो सभी पार्टियां मिलकर एजेंडा तय करेंगी। खड़गे ने आगे कहा-बाहर अध्यादेश का इतना प्रचार क्यों हो रहा है, ये मुझे मालूम नहीं है। जब संसद चलेगी तब सारी विपक्षी पार्टियां मिलकर तय करेंगी। वो खुद भी जानते हैं कि अध्यादेश पर बाहर कुछ नहीं होता है। ये सब संसद में होता है।