बिहार, कर्नाटक और केरल में PFI के 25 ठिकानों पर NIA के छापे

नई दिल्ली/पटना : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) फुलवारी शरीफ मामले में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर एक बार फिर एक्शन मोड में आ गई है। NIA ने एक 31 मई को तीन राज्यों में PFI के 25 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। NIA की टीम ने कर्नाटक, केरल और बिहार के अलग-अलग ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है।
PFI और उससे जुड़े लोगों के खिलाफ ने कर्नाटक, बिहार और केरल में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। NIA बिहार के कटिहार में मोहम्मद नदवी और उससे जुड़े लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई कर रही है। मोहम्मद नदवी का PFI से बहुत पुराना नाता रहा है। इसके साथ ही यूसुफ टोला में भी जांच एजेंसी की टीम पहुंची है। इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए स्थानीय हसनगंज थाना पुलिस और अर्ध सैनिक बलों की टीम भी मौजूद है।
जानकारी के मुताबिक, फुलवारी शरीफ मामले में सबसे बड़ी छापेमारी कर्नाटक में की जा रही है। कर्नाटक में PFI के 16 ठिकानों पर ये कार्रवाई जारी है।
बता दें कि फुलवारी शरीफ में NIA ने छापेमारी कर PFI की एक बड़ी साजिश का भंडाफोड़ किया था। इस दौरान एक मिशन 2047 नाम का सात पन्नों का दस्तावेज बरामद किया गया था। NIA के दावे के अनुसार, दस्तावेज में 2047 तक भारत को इस्लामिक देश बनाने का खतरनाक रोडमैप दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *