लोक अदालत में 16 मामलों का किया गया निष्पादन

खूंटी: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष सत्य प्रकाश के अध्यक्षता में शनिवार को विधिक सेवा प्राधिकार में लोक अदालत सह मघ्यस्थता पर आधारित मन का मिलन पखवाड़ा पर विशेष कानूनी जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
मौके पर डालसा सचिव मनोरंजन कुमार ने बताया कि माननीय झालसा, रांची के निर्देशन में आगामी 29 मई से 14 जून तक 2023 तक आयेजित होने वाले मन का मिलन पखवाड़ा के तहत मध्यस्थता के माध्यम से सभी प्रकार के मामलों का निष्पादन किया जाएगा। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इस संबंध में जिला प्रशासन, जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अधिवक्ता, पैनल अधिवक्ता, पीएलवी एवं अन्य लोगों के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा रहा हेै, ताकि पखवाड़े के दौरान लोग अपने लंबित पुराने एवं नए ममाले तथा वाद पूर्व मामलों का निष्पादन दोनों पक्षों के आपसी सहयोग के आधार पर मध्यस्थता के माध्यम से करा सकें। उन्होंने कहा कि मध्यस्थता अपनाएं, धन और समय बचाएं, वाद विवाद से मुक्ति पाएं।
डालसा सचिव ने कहा कि जिले के लोगों के लिए यह एक सुनहरा अवसर को होगा, जिसमें आकर आमजन अपने विवाद यथा- जमीन- जायदाद, पारिवारिक, चेक वाउंस, वाणिज्य, आपराधिक सुलहनीय मामले, वाहन दुर्घना मुआवजा, विद्युत, एक्साईज आदि मामलों का निःशुल्क एवं त्वरित निष्पादन कराया जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि व्यवहार न्यायलय परिसर में आयोजित होने वाला उक्त पखवाड़ा के अंतर्गत अधिक से अधिक लोग लाभ उठाएं। डालसा सचिव ने कहा कि आमजन उक्त संबंध में किसी भी तरह की जानकारी प्रातः 09 बजे से 11 बजे तक मोबाइल नंबर- 8789697778 पर संपर्क कर प्राप्त किया सकते हंै।
लोक अदालत- विधिक सेवा प्राधिकार, खंूटी परिसर में आयोजित लोक अदालत के अवसर पर न्यायालय में लंबित मामलों तथा प्री-लिटिगेशन से संबंधित मामलों के निष्तारण के लिए 03 बैंचों का गठन किया गया था। उक्त लोक अदालत में दिवानी एवं फौजदारी न्यायालय के सुलहनीय प्रकृति के मामले, एनआई एक्ट के मामले एवं बिजली संबंधि तमामले प्रतुत किये गये।
डालसा सचिव ने बताया कि उक्त लोक अदालत में न्यायालय में लंबित 16 मामलों का निष्पादन किया गया तथा 15,84,280/रुपये राशि का सेटलमेंट किया गया।
मौके पर जिला जज द्वितीय सत्यकाम प्रियदर्शी, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सत्यपाल, एसडीजेएम दिनेश बाउरी, स्थाई लोक अदालत के सदस्य, डालसा के अवनीश भारद्वाज, डीएलएसए के पीएलवी में सभी न्यायिक पदाधिकारी, एलएडीसी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *