उपायुक्त पहुंची पतरातू, किया पुल का निरीक्षण
पतरातू: शनिवार को रामगढ़ उपायुक्त माधवी मिश्रा के द्वारा ग्राम टोकीसूद मंगर दहा नदी पर निर्मित पुल का निरीक्षण किया गया। साथ में कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल, अंचलाधिकारी पतरातु शिवशंकर पांडेय, प्रखंड विकास पदाधिकारी पतरातु हरिनाथ महतो, पानो देवी मुखिया पालू, पंचायत समिति सदस्य अजय कुमार सिंह एवं सुनीता देवी, पूर्व मुखिया गंगाधर महतो समाजसेवी हरिदास साव शान्ती देवी उज्जवल कुमार सिंह, किरण देवी मिरा देवी नरेश महतो पंचायत सचिव अनिल कुमार प्रवीण कुमार अभियंता प्रखंड आदि उपस्थित रहे। मौके पर उपायुक्त महोदया से पुल एवं देवगढ़ मुख्य पथ तक पथ निर्माण के लिए मांग पत्र सौंपा गया जिसकी लम्बाई लगभग 4 किलोमिटर है। वहीं उपायुक्त द्वारा पहल करते हुए सड़क का नापी करवाने के लिए विभाग को आदेश दिया गया।

