ईश्वर की साक्षात प्रतिमूर्ति होती है मां : भगत
खूंटी: श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर मुरहू में सभी माताओं के सम्मान में “मातृत्व दिवस”धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत के काट कर की गई। संस्थान के सभी छात्र छात्राओं ने मां के लिए आकर्षक ग्रीटिंग्स बनाकर कविता एवंके संगीत के माध्यम से मां के महत्व का बखान किया। एक स्वर में सभी छात्र छात्राओं ने सिर्फ आज के दिन ही नहीं अपितु प्रत्येक दिन माता-पिता के सम्मान देने की बात कही। संस्थान के निदेशक सकलदीप भगत ने छात्र छात्राओं को अपने संबोधन में कहा मां एक व्यक्ति नहीं अपितु पूरी दुनिया है मां ईश्वर की साक्षात प्रतिमूर्ति होती है उनके समर्पण, त्याग एवं सेवा भाव के ऋण को हम कभी नहीं चुका सकते। उन्होंने कहा मां की कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता है और मां हमेशा अपने बच्चों की बात कहे बिना ही आसानी से समझ जाती हैं। अच्छी परवरिश से लेकर सही मार्गदर्शन के रूप में हर वक्त वो साथ देती हैं। वैसे तो एक मां के लिए सभी दिन बराबर ही होते हैं, लेकिन मदर्स डे एक ऐसा दिन है जो सिर्फ मां के लिए समर्पित है। मौके पर सभी छात्र छात्राओं के साथ साथ सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।