डॉ. एस राधाकृष्णन शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में सात दिवसीय व्याख्यान श्रृंखला का शुभारंभ

रजरप्पा: डॉ एस राधाकृष्णन शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सुकरीगढ़ा लारी रामगढ़ के बहुउद्देशीय सभागार में मंगलवार को सात दिवसीय 9 मई से 15 मई तक का व्याख्यान श्रृंखला का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव संजय कुमार प्रभाकर अतिथि शिक्षक डॉ जी आर वोरिया (प्राचार्य महर्षि परमहंस कॉलेज ऑफ एजुकेशन कोठार रामगढ़), डॉ सुनील कुमार चतुर्वेदी( प्राचार्य दौलत महतो शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय बनासो बिष्णुगढ़) एवं महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सुनीता गुप्ता के द्वारा डॉ एस राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।उद्घाटन सत्र का विषय नई शिक्षा नीति 2020 के तहत विद्यालयी शिक्षा में व्यवसायिक शिक्षा का उन्मुखीकरण जिसका व्याख्यान डॉ सुनील कुमार चतुर्वेदी के द्वारा किया गया तथा नई शिक्षा नीति 2020 में अध्यापक शिक्षा का प्रारूप एवं भविष्य जिसका व्याख्यान डॉ जीआर चौरिया के द्वारा किया गया। शिक्षकों ने विस्तार रूप से नई शिक्षा नीति पर चर्चा की साथ ही व्याख्यान के अंत में प्रशिक्षुओं में पप्पू कुमार महतो, आनंद कुमार गुप्ता, अशोक कुमार करमाली, निधि कुमारी, मुस्कान परवीन, के द्वारा विभिन्न प्रश्नों को रखा गया प्रश्नोत्तरी का समाधान दोनों ही शिक्षकों के द्वारा किया गया इस व्याख्यान श्रृंखला का संचालन एवं देखरेख महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक नयन कुमार मिश्रा के द्वारा किया गया।धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक राम के द्वारा किया गया।मौके पर बीएड के सहायक प्राध्यापक रंजू वंदना होरो, सुश्री संजू रंजना हाेरो, मो परवेज अख्तर, डी एल एड के व्याख्यात सीमा कुमारी, सुप्रिया बर्मन, बाबू चंद्र प्रसाद ,राजेश महतो, बीएड एवं डी एल एड के सभी प्रशिक्षु मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *