सीबीएसई दशम बोर्ड में सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा की बहन अलीशा ने 91.6 तथा रुही नाज़ 88.8 प्रतिशत अंकों के साथ शानदार सफलता प्राप्त की
रामगढ़; रजरप्पा कोयलांचल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर की बहन अलीश सी.बी.एस. ई.कक्षा दशम बोर्ड की परीक्षा में 91.6प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में शानदार सफलता प्राप्त की तथा विद्यालय टॉपर रही।आज प्रकाशित कक्षा दशम सी.बी.एस. ई.परीक्षा- परिणाम में विद्यालय की बहन रूही नाज 88.8,भूमिका कुमारी 88,अर्पित कुमार महतो 86.6, नेहा कुमारी 86.6,कृतिका कुमारी 83.8,पूनम कुमारी 81.8 , देवेंद्र कुमार 81.6, आस्था कुमारी 81.6, आनन्द कुमार बेदिया 80.4, सानू गोप 80.2प्रतिशत अंक प्राप्त कर शानदार उपलब्धि हासिल किया है। कुल 116 परीक्षार्थियों में 57 प्रथम श्रेणी, 31 द्वितीय श्रेणी तथा शेष तृतीय श्रेणी में सफलता प्राप्त की है।
उनकी शानदार परीक्षा परिणाम पर विद्यालय के प्राचार्य उमेश प्रसाद ,प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष सह परियोजना पदाधिकारी उपेंद्र नारायण प्रसाद,उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी,सुनील कुमार सिन्हा, सचिव गोपाल नायक,सह सचिव सुधाकर सिंह, कोषाध्यक्ष आशीष झा सहित विद्यालय के शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की है। प्राचार्य श्री प्रसाद ने उनकी सफलता को विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं की लगन एवं मेहनत तथा अभिभावकों के कुशल संरक्षण का परिणाम बताया ।