मिशन बदलाव की हुई बैठक,समाज में व्याप्त सामाजिक समस्याओं को दूर करने की चर्चा
खूंटी: मिशन बदलाव की बैठक रविवार को सुधीर भगत की अगुवाई में शिक्षण संस्थान शयोर सक्सेस में रखी गई। जिसमें मिशन बदलाव के संस्थापक भूषण भगत के द्वारा इस मिशन के उद्देश्यों की चर्चा करते हुए लोगों को संबोधित किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि समाज में व्याप्त सामाजिक समस्याओं एवं सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए जमीनी स्तर पर बिना किसी भेदभाव के काम किया जाएगा साथ ही मिशन बदलाव के द्वारा मुरहू में शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्र पर भी कार्य किया जाएगा। इस बैठक को अविनाश कौशल एवं जय मंगल गुड़िया ने भी संबोधित किया साथ ही इसके उद्देश्यों से भी लोगों को अवगत कराया उन्होंने कहा आगामी बैठक में मुरहू के कमेटी का गठन कर इसका विस्तार किया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से मिशन बदलाव के संस्थापक सदस्य भूषण भगत, अविनाश कौशल ,जय मंगल गुड़िया, शशि कला देवी , सिंनी गोप ,विक्की साबू, तनवीर खान ,पंकज भगत दीपक गुप्ता, निरंजन भगत, भुनेश्वर मांझी ,भोलू गुप्ता, जलेश्वर महतो, जगन्नाथ भगत, शिवकुमार ,प्रेम भगत ,सुधीर भगत एवं सकलदीप भगत मुख्य रूप से उपस्थित थे