मुजफ्फरपुर में मंच पर धड़ाम से गिर पप्पू यादव, कहा-होता रहता है

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में गुरुवार की शाम पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी (जाप) सुप्रीमो पप्पू यादव कुर्सी से नीचे गिर गए। वो मंच पर कुर्सी लगाकर बैठे थे, तभी कुर्सी स्लीप हो गई और वो गिर पड़े। पप्पू यादव के गिरते ही पास बैठे कार्यकर्ताओं ने उन्हें हाथ पकड़कर उठाया। खड़े होते ही उन्होंने कहा- कोई बात नहीं। कुर्सी फंस गई थी। ये सब होता रहता है। उन्हें कोई चोट नहीं आई है।
    जानकारी के अनुसार, जिले के सरैया प्रखंड स्थित जैतपुर इलाके के गिंजास पंचायत भवन परिसर में विष्णु महायज्ञ का उद्घाटन करने जाप सुप्रीमो पप्पू यादव पहुंचे थे। इस दौरान मंच पर बैठने में वह गिर गए। जिसका वीडियो अब सामने आया है।
    गुरुवार को महाविष्णु यज्ञ के लिए 751 कन्याओं की कलश यात्रा निकाली गई थी। जिसमें आकर्षक झांकी, गाजे बाजे के साथ जयकारा लगाते हुए कलश यात्री संगम घाट पहुंचे। जहां संगम तट पर वैदिक मंत्रोचारण से पंडित सच्चिदानंद पाठक द्वारा पूजन कराया गया।
    कुर्सी से उठने के बाद पप्पू यादव ने फीता काटकर महायज्ञ का उद्घाटन किया। मौके पर जिले के पार्टी के सभी प्रदेश सचिव, महासचिव, जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष एवं युवा प्रकोष्ठ के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *