इस वर्ष बैद्यनाथ मंदिर में भक्तों ने खूब बरसाए रूपए
देवघर: झारखंड राज्य में देवघर के दुनिया भर में प्रसिद्ध हिंदू धर्म के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में बीते चार वर्षों की तुलना में इस बार हाय इत्ता पैसा?
मंदिर में 18 दानपात्र आय के स्रोत हैं। इसके अलावा, शीघ्र दर्शनम कूपन, ऑनलाइन दान, मंदिर में बिकने वाले सोने-चांदी के सिक्के आदि है ।दान से मंदिर को इस वर्ष कुल 18.90 करोड़ रुपये की आय हुई है। सबसे ज्यादा शीघ्र दर्शनम कूपन से मंदिर को इनकम हैं।
झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर में हर साल लाखों श्रद्धालु पूजा करने आते हैं। श्रावण मास में यहां जबरदस्त भीड़ देखने को मिलती है।देश के कोने-कोने के साथ-साथ विदेशों से भी श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचते हैं। इस दौरान, वो यहां दिल खोल कर दान देते है। दान में भारतीय रुपए के साथ-साथ विदेशी मुद्रा का भी चढ़ावा आता है।बाबा बैद्यनाथ मंदिर में आम में भी भक्तो के साथ-साथ वीआईपी श्रद्धालु भी पहुंचते है।
मिली जानकारी के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2022-23 में बाबा बैद्यनाथ मंदिर को 18.90 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है।
बाबा मंदिर में इस साल बीते चार वर्षों की तुलना में सबसे ज्यादा आय हुई है। मंदिर में मौजूद कुल 18 दानपात्र आय के स्रोत हैं। इसके अलावा, शीघ्र दर्शनम कूपन, ऑनलाइन दान, मंदिर में बिकने वाले सोने-चांदी के सिक्के, विकास पात्र में दान से मंदिर को इस वर्ष कुल 18.90 करोड़ रुपये की आय हुई है। उनमें से सबसे ज्यादा शीघ्र दर्शनम कूपन से मंदिर को आय हुआ है।
बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा करने के लिए आने वाले भक्त दिल खोलकर चढ़ावा चढ़ाते हैं। कोरोना के बाद मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हुआ है, जिससे दान में भी वृद्धि हुई है। मंदिर प्रबंधकों ने बताया कि वर्ष 2022-23 में बाबा बैद्यनाथ मंदिर को करीब 18.90 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है। वहीं, पिछले साल 2021-22 में मंदिर को करीब 6.40 करोड़ रुपये की आय हुई थी। जबकि, 2020-21 में 3.70 करोड़, व 2019-20 में 16.20 करोड़ की आय हुई थी।