18 मार्च ड्राई डे, बंद रहेंगी शराब की दुकानें
रांचीः राज्य में सभी शराब दुकानदारों को होली को ले सिर्फ एक दिन शराब दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। लोहरदगा को छोड़ सभी 23 जिलों में 18 मार्च को ड्राई डे घोषित किया गया है। वहीं, लोहरदगा में 18 मार्च व 19 मार्च यानी दोनों तिथियों में शराब की दुकानें बंद रहेंगी। उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने सभी जिलों को इससे संबंधित आदेश भेजा है।
राज्यभर में शराब कारोबारियों को 17 मार्च तक ही शऱाब मिल पाएगी क्योंकि लोहरदगा को छोड़कर रांची समेत तमाम जिलों में 18 मार्च को शराब की दुकानें बंद रहेगी. जबकि लोहरदगा में दुकानें 18 और 19 मार्च दो दिन बंद रहेंगी. जिसका रेवेन्यू पर भी असर दिखेगा. इसके अलावा शराब कारोबारियों के शराब का कोटा भी फिक्स करने की समस्या आ रही है।झारखंड खुदरा शराब बिक्रेता संघ की मानें तो इस बार माहौल सामान्य रहने पर राज्यभर में शराब से 55 से 60 करोड़ की कमाई की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन, वर्तमान माहौल को देखते हुए आमदनी का ये आंकड़ा महज 25 से 30 करोड़ के बीच अटक गया है