नियोजन नीति पर छात्र संघ ने कहा- 60-40 को स्पष्ट करेंगे सीएम,नहीं तो होगा आंदोलन
रांची: सूबे में स्थानीय नियोजन नीति का मामला अबतक शांत नहीं हुआ है। विधानसभा बजट सत्र में इसको लेकर भाजपा विधायकों ने हंगामा भी किया। कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में सदन में सीएम हेमंत सोरेन1932 खतियान आधारित नियोजन नीति पर अपना वक्तव्य देने का निर्णय हुआ। इसके बाद भाजपा विधायकों का इस मामले पर हंगामा शांत हुआ है। इस बीच झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन ने शुक्रवार को एक प्रेसवार्ता कर राज्य सरकार को नियोजन नीति पर स्पष्ट करने की मांग की है।
छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो और मनोज यादव ने कहा है कि 60-40 में 40 कौन। सिर्फ झारखंडी या पूरे भारत के युवा,इसपर सीएम को स्पष्ट करना होगा, नहीं तो हमलोग 20 को विधानसभा का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा कि नियोजन नीति को लेकर हमलोगों का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में 20 को विधानसभा घेराव का था। लेकिन हम लोगों का आंदोलन विधायकों और मंत्रियों तक पहुंचने के परिणामस्वरूप बीते गुरुवार को सर्वदलीय बैठक हुई है। खबर मिली है की इसपर सदन में सीएम हेमंत सोरेन स्पष्ट करना चाहते हैं। अब सदन में सीएम हेमंत सोरेन का बयान ही तय करेगा की राज्य के छात्र लाइब्रेरी में पढ़ाई करेंगे या सड़कों पर आंदोलन। यह सीएम को तय करना होगा।