छात्रवृति के लिए ऑनलाईन आवेदन की समय सीमा बढ़ाने की पॉलिटिकल नेता दिलीप मिश्रा ने की मांग
खूंटी: झाविमो के पूर्व जिला अध्यक्ष सह पॉलिटिकल नेता दिलीप मिश्रा ने कहा है कि वितीय वर्ष 2022-23 के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को मिलने वाली प्रवेशिकोतर छात्रवृति के ऑनलाईन आवेदन की समय सीमा 17 से आगे बढ़ाया जाना चाहिए। इतने कम समय में ये लोग कैसे फार्म अप्लाई कर सकेंगे। उन्होंने इसके लिए आदिवासी कल्याण आयुक्त को पत्र प्रेषित किया है। पत्र में श्री मिश्रा ने लिखा है कि 8 मार्च को होली का त्योहार है। होली के त्योहार में लोग घर से बाहर एवं अपने पैतृक गाँव में अधिकांश लोग चले जाते हैं। ऐसी स्थिति में सिर्फ 7 दिन का समय आनॅलाईन, ST, SC OBC अल्प संख्यक छात्र-छात्राओं के प्रवेशिकोतर छात्रवृति हेतु शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए आवेदन प्रक्रिया की तिथि 10/03/2023 से प्रारम्भ की गयी है एवं कार्यवाही के लिए अंतिम तिथि निर्धारित किया गया है, 17 मार्च तक है ।
इतने कम समय में छात्र-छात्राओं को कॉलेज एवं संस्थान से निबंधन तथा Income Certificate, Caste Certificate आवासीय प्रमाण पत्र आदि को बनाने में भी परेशानी होगी। क्योंकि होली के त्योहार के कारण तथा अंचल एवं प्रखण्ड कार्यालयों में भी जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र जल्दी नहीं बन पायेगा।
इसलिए छात्रवृति के लिए ऑनलाईन आवेदन एक सप्ताह तक बढ़ाने हेतु आदेश निर्गत किया जाना चाहिए।