रामगढ़ का रण: ईवीएम में कैद हुआ प्रत्याशियों की किस्मत, फैसला 2 मार्च को
रामगढ़: रामगढ़ विधानसभा चुनाव संपन्न हो गया। इसके साथ ही 18 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गया है। शाम पांच बजे तक 67.96प्रतिशत वोट हुआ है। इस उप चुनाव में मुख्य मुकाबला एनडीए की सुनीता चौधरी और यूपीए से बजरंग महतो के बीच हुआ है। वैसे झापा के संतोष कुमार महतो ने भी टक्कर दिया है। लेकिन जीत और हार एनडीए और यूपीए के बीच होगा। वहीं मतदान संपन्न होने के साथ ही उप चुनाव में खड़े सभी 18 प्रत्याशी अपने अपने जीत के दावे कर रहे हैं। विधानसभा क्षेत्र के कई गांव और शहर के चौक चौराहे पर लोग मतदान में जीत और हार की चर्चा भी शुरू हो गई है। कई गांव में जश्न भी मनाया जाने लगा है। दो मार्च को मतगणना के बाद ही पता चल पाएगा की रामगढ़ का राजा कौन होगा।

