कम सीटें मिलने के डर से बार-बार अमित शाह कर रहे हैं बिहार दौरा : तेजस्वी
पूर्णिया : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर तेजस्वी यादव ने शनिवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि अमित शाह को 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार से कम सीटें मिलने का डर है, इसलिए वह बार-बार बिहार का दौरा कर रहे हैं।
तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज हमारी जनसभा में लाखों लोग आने वाले हैं। सीएम नीतीश कुमार के साथ हमारे महागठबंधन ने भाजपा को चिंता में डाल दिया है। उन्हें डर है कि वे अपनी सीटें खो देंगे, इसलिए गृह मंत्री अमित शाह बार-बार बिहार का दौरा कर रहे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि अमित शाह की यात्रा से भाजपा को कुछ भी हासिल नहीं होगी।
नफरत फैलाना-दंगे कराना भाजपा का एक ही काम
तेजस्वी यादव ने भाजपा पर दंगे कराने में संलिप्त होने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश में भाजपा का एक ही काम है, समाज में नफरत फैलाना और दंगे कराना। दूसरी तरफ, हम शांति और सद्भाव का संदेश देंगे। अमित शाह को बताना चाहिए कि सरकार ने बजट में बिहार को धोखा क्यों दिया। क्या बिहार के लिए कोई विशेष पैकेज नहीं है? उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को केंद्र की सत्ता से बेदखल करने का फैसला कर लिया है।
बिहार में सिर्फ नीतीश कुमार व लालू यादव के पास वोट
उपेंद्र कुशवाहा के जदयू से अलग होने को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि इससे किसी चुनाव में शायद ही महागठबंधन को प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बिहार में केवल नीतीश कुमार और लालू यादव के पास वोट हैं। किसी और चीज का कोई असर नहीं होगा। हमारा एक ही लक्ष्य है कि 2024 में सांप्रदायिक ताकतों को हराना और उन्हें सत्ता से बेदखल करना है। विपक्षी एकता और गठबंधन के और नेताओं के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि सभी नेता एकजुट हैं और 2024 में जीतेंगे।