15वी गिरनार प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन दिखाएं बिहार के युवा एवं युवती
समस्तीपुर 15 वी गिरनार पर्वतारोहण 2023 में समस्तीपुर जिला से गए युवा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, बिहार एनजीओ संघ के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू के नेतृत्व में पूरे बिहार से गई इस टीम में हसनपुर के संतोष कुमार, सौरभ कुमार,सुजीत कुमार ,मुकेश कुमार, छोटू कुमार, बिट्टू कुमार, शिवम कुमार, वारिशनगर के राजाराम पासवान
,निक्की कुमारी, संजीत कुमार, अजीत कुमार,संजय कुमार शाह, दीपक कुमार, राजू कुमार, शिवम कुमार,मिंटू कुमार, मधु रानी, निक्की कुमारी, गीता कुमारी,पूजा कुमारी,
ने स समय पर्वतारोहण कर बिहार का परचम लहराया बताते चलें कि गुजरात सरकार प्रत्येक वर्ष की भाती इस वर्ष भी प्रतियोगिता का आयोजन कराई है,जिसमें पूरे देश के युवा पर्वतारोहण के लिए जूनागढ़ पहुंचते हैं 5500 लड़कों के लिए और 2200 सीढ़ी लड़कियों के लिए निर्धारित थी, इसमें सबसे प्रथम आने वाले को 50000 की राशि प्रदान की जाती है और सभी समय सीमा के अंदर पर्वतारोहण करने वाले प्रतिभागियों को गुजरात सरकार के द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाता है इस बार बिहार के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था जिसके सुखद परिणाम भी आए हैं समस्तीपुर जिले के प्रतिभागियों की सफलता के लिए प्रगति आदर्श सेवा केंद्र , ममता शिशु गृह,स्पोर्ट्स क्लब मालदा, मिथिला युवा संघ के पदाधिकारियों ने बधाई दिया बधाई देने वाले में अनुष राज,आयुष कुमार, मनीष कुमार,कविता मखारिया,सौरभ तिवारी, रुपेश कुमार, डॉ संजीत कुमार अभय नंदन पांडे,काजल कुमारी,धनंजय कुमार आदि बिहार के गणमान्य लोग उपस्थित रहे.