जेडीयू में पार्टी संगठन मजबूती पर हुई बैठक,जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर आंदोलन की बनी रणनीति
रांची : जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव सह झारखंड प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह की अध्यक्षता में ड़िबड़ीह स्थित पार्टी कार्यालय मे तीन दिवसीय बैठक हुई। इस बैठक मे मुख्य रूप से संगठन से जुड़े कई विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई ।
11 मार्च को प्रदेश उपाध्यक्ष महासचिवो की बैठक,12 मार्च को प्रदेश सचिव एवम् 13 मार्च को जिलाध्यक्षो की बैठक हुई । वहीं बैठक के अंतिम दिन मीडिया से बात करते हुए प्रवीण सिंह ने कहा कि झारखंड में जेडीयू आने वाले दिनों में जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर आंदोलन करेगी। पार्टी के कार्यकर्ता होली के बाद सक्रिय रूप से इस कार्य में लग जायेंगे। उन्होंने कहा कि झारखंड में तीस से चालीस सीटों पर पार्टी की स्थिति मजबूत है। इसके अलावा बैठक में कई मुद्दे पर चर्चा हुई है।
(1) झारखंड विधानसभा के किस सीट पर पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ सकती है ।
(2) कौन से मुद्दे को लेकर पार्टी आन्दोलन कर सकती है।
(3) सदस्यता चलाने के तरीके क्या है
(4) विधानसभा का सामाजिक संरचना क्या है।
उपस्थित पदाधिकारीयो ने अपना अपना राय दिया । पंचायत स्तर तक संगठन की मजबूती, आन्दोलन की रूपरेखा पर भी चर्चा की गई जिसकी रूपरेखा होने वाले प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक मे तैयार किया जाएगा ।
उपस्थित पदाधिकारीयो ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओ को सम्मान दे। तभी कार्यकर्ताओ का मनोबल बढेगा। एकजुटता से ही झारखंड राज्य मे हमारी पार्टी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा सकती है ।
पदाधिकारीयो के द्वारा दिये गये राय पर सारी जानकारी लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव रंजन सिंह को सारी बातो से अवगत करा दिया गया है ।
इस बैठक मे प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी संजय सहाय, कोषाध्यक्ष रमेश सिंह, मीडिया प्रभारी
जफर कमाल,दीप नारायण सिंह, कौशल कुमार राय ,प्रदेश सचिव सुबोधकांत, प्रदीप उरांव मनोज मिश्रा,तथा सिमडेगा जिलाध्यक्ष ने भी अपनी राय जाहिर की ।