सीएम हेमंत सोरेन ने धनवार डोरंडा स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र का किया निरीक्षण
कोडरमा :मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि कई जिलों से होते हुए मंगलवार को कोडरमा और गिरिडीह जिला में हो रहे कार्यों की समीक्षा कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ गरीबों, जरूरतमंदों, वंचितों, किसानों, मजदूरों, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के हक और अधिकार के लिए कार्य कर रही है। हम सभी को साथ मिलकर राज्य की उन्नति के लिए कार्य करना है। कोई अकेले राज्य को आगे नहीं बढ़ा सकता । राज्य के विकास में हम सब को साथ मिलकर बिना किसी भेद भाव के अपना योगदान देना होगा। वे आज गिरिडीह जिला का परिभ्रमण कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गिरिडीह के खोरिमहुआ, जमुआ, तेलोडीह, पचंबा, आदि स्थानों पर जनता का अभिवादन स्वीकार किया, उन्हें नए वर्ष की शुभकामनाएं दीं एवं उनकी समस्याओं को जाना।
मुख्यमंत्री ने गिरिडीह के धनवार डोरंडा स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने उपकेंद्र में मरीजों से बातचीत करने के साथ इलाज से संबंधित जानकारी ली । वहीं, स्वास्थ्य केंद्र में जन्में नवजात को गिफ्ट एवं उनकी माता को कंबल भी भेंट किया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी दीदियों से मुलाकात की साथ ही उनकी समस्याओं को सुना।
इस मौके पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार, गांडेय विधायक डॉ. सरफराज अहमद, मुख्यमंत्री के सचिव विनय चौबे, उपायुक्त गिरिडीह नमन प्रियेश लकड़ा, पुलिस अधीक्षक गिरिडीह श्री अमित रेणु मौजूद रहे।