जिला समन्वय समिति की बैठक में सभी विभागीय योजनाओं की हुई समीक्षा
लातेहार : उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में छात्रवृत्ति व पोशाक योजना, भू–अर्जन ,मुख्यमंत्री पशुधन योजना,मनरेगा के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं, प्रधानमंत्री आवास , पशुशेड निर्माण ,समाज कल्याण,आपूर्ति विभाग, जॉब कार्ड आदि की समीक्षा करते हुए पदाधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर विकास योजनाओं को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।*
बैठक में जन शिकायत के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निष्पादन की समीक्षा करते हुए प्राथमिकता के आधार पर शेष मामलों का निष्पादन का निर्देश दिया गया। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा स्वीकृत सभी योजनाओं को ससमय धरातल पर उतारना संबंधित पदाधिकारियों का कर्तव्य है, किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नही किया जाएगा।
प्रधानमंत्री आवास, बाबा साहेब आंबेडकर आवास योजना की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को लंबित आवासों को शीघ्र पूरा करने और शेष योग लाभुकों को स्वीकृति देने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त द्वारा केसीसी ऋण, पशुशेड निर्माण योजना के कार्य की प्रगति की जानकारी ली गई और लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। उपायुक्त ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना की समीक्षा कर लक्ष्य के अनुरूप लाभुको को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, डाकिया योजना इत्यादि की विस्तृत समीक्षा करते हुए सभी सुयोग्य लाभुकों को इन योजना का लाभ देने का निर्देश दिया। इस दौरान उपायुक्त ने लाभुकों के बीच खाद्यान का उठाव एंव वितरण ससमय करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने पोशाक एवं छात्रवृति योजना की समीक्षा करते हुए निर्देशित करते हुए कहा कि पोशाक एवं छात्रवृति योजना से छात्रों को ससमय लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। जिले की प्रत्येक स्कूलों में बच्चों के ड्रेस, पानी, एवं शौचालय के साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। उपायुक्त ने कहा कि शिक्षा विभाग ऐसे विद्यालय की सूची उपलब्ध कराए जहां शौचालय की व्यवस्था नहीं है ताकि प्राथमिकता के आधार पर शौचालय बनवाया जा सके। साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्कूली बच्चो के नेत्र जांच कराने हेतु निर्देशित किया गया।
उपायुक्त ने यूडीआईडी कार्ड की समीक्षा कर लक्ष्य के अनुरूप लाभुको को लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। इस दौरान उपायुक्त द्वारा विभिन्न विभागों की समीक्षा करते हुए सभी पात्र लाभुकों को लाभान्वित करने व समस्याओं के निराकरण का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि जिला में स्वास्थ्य, समाज कल्याण, कृषि व शिक्षा के क्षेत्र में विकासशील कार्य किये जाएं। इसमें सभी पदाधिकारी अपने स्तर से गुणवत्तापूर्ण कार्य करना सुनिश्चित करें।
बैठक में उपायुक्त द्वारा विशेष केन्द्रीय सहायता मद, जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट मद समेत अन्य मदों से जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया तथा पर्यटन विकास व खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया।
*बैठक में उप विकास आयुक्त श्री सुरेंद्र कुमार वर्मा, निदेशक आईटीडीए श्री विन्देश्वरी ततमा, अपर समाहर्ता श्री आलोक शिकारी कच्छप ,सिविल सर्जन श्री दिनेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी,लातेहार श्री शेखर कुमार एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी उपस्थित थे l