पंचायतवार आधार अपडेट करने हेतु शिविर का आयोजन करने के दिए निर्देश
खूंटी: जिला आधार निगरानी समिति की बैठक में जिला परियोजना पदाधिकारी, यू.आई.डी. के द्वारा बताया गया कि खूंटी जिला में आधार बनाने हेतु कुल 86 आधार केंद्र संचालित हैं, जिसमें सभी व्यक्तियों का आधार पंजीकरण, अद्यतन इत्यादि किया जाता है। बैठक के दौरान उपायुक्त ने निर्देश दिए कि 10 वर्ष पूर्व पंजीकृत आधार में सभी नागरिकों को पता एवं पहचान से संबंधित दस्तावेजों को भी ऑनलाइन या आधार केंद्रों के माध्यम से अपलोड करें।
उपायुक्त ने जिला परियोजना पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि 0 से 5 वर्ष आयु के बच्चों के आधार पंजीकरण में तीव्रता लाएं, साथ ही साथ सदर अस्पताल, शिक्षा विभाग, बैंक तथा जिला समाज कल्याण विभाग को उपलब्ध आधार किट को संचालित करते हुए आधार पंजीकरण का कार्य आरंभ करने का निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि पंचायतवार आधार अपडेट करने हेतु शिविर का आयोजन करें। उन्होंने इसके लिए प्रचार प्रसार करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी आधार ऑपरेटर आम जनों का आधार केंद्र में बच्चों का नया आधार पंजीकरण एवं मोबाइल नंबर इत्यादि अपडेट करने का कार्य करें। उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि आधार खो जाने या पंजीकरण रसीद खो जाने की समस्या के समाधान हेतु जिला स्तर पर एक एडवांस सर्च आईडी उपलब्ध कराने के लिए विभाग से पत्राचार करने का निर्देश जिला परियोजना पदाधिकारी खूंटी को दिया गया। मौके पर जिला आधार निगरानी समिति के संयोजक श्री संजय भगत, निदेशक आई.टी.डी.ए,, जिला आधार निगरानी समिति के सदस्य समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती ग्लैडियस बाड़ा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री रवि रंजन, श्री आलोक कुमार परियोजना प्रबंधक यूआईडी रांची, आशीष कुमार जिला परियोजना पदाधिकारी यूआईडी खूंटी, सीएससी मैनेजर, खूंटी प्रभात पुराण, माजिद सुलतान, चंदन कुमार डाक निरीक्षक, अमित तिवारी इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक, प्रतिनिधि सादर अस्पताल खूंटी सहित अन्य उपस्थित थे।

