भाजपा विधायकों का विधानसभा में हंगामा, सीएम नीतीश से मांगा इस्तीफा

पटना : बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन जहरीली शराब से मौतों को लेकर जमकर हंगामा मचा। भाजपा विधायकों ने बेल में आकर हंगामा किया। हंगामे के बीच नीतीश मुस्कुराते रहे। इस बीच विधानसभा अध्यक्ष अवधबिहारी चौधरी और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा में बहस हो गई। भाजपा विधायक मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांग रहे हैं।
राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि शराब कांड बीजेपी ने कराया है। इधर, राजद के विधायक सुधाकर सिंह ने इसे सत्ता संरक्षित नरसंहार कहा है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराब से मौतों पर कहा कि शराब पीना तो गलत है ही। लोगों को भी सोचने की जरूरत है। वो क्यों इस तरह की शराब पीते हैं। जहरीली शराब पीएंगे तो मरेंगे ही ना। मैंने महिलाओं के कहने पर ही शराबबंदी की है। इसमें सभी पार्टियों का भी समर्थन था। उन्होंने ये भी कहा कि भाजपा वाले राजनीति कर रहे हैं। पहले ये बताइए जहां-जहां आपकी सरकार है वहां भी शराब से मौते हो रही है। आपकी सरकार आंकड़े छिपा लेती है।
इसके पहले विधानसभा के बाहर भाजपा विधायकों ने शराब से हुई मौतों को लेकर प्रदर्शन किया। बीजेपी ने मुख्यमंत्री नीतीश का इस्तीफा मांगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *