संगठन में अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी:ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह
रांची: झारखंड प्रदेश अनुशासन समिति के चेयरमैन सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि संगठन में अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, झारखंड प्रदेश अनुशासन समिति की पूरे प्रदेश के सभी जिलों में कड़ी नजर है,पिछले कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि हमारे कुछ कांग्रेस के साथियों एवं पदाधिकारियों के द्वारा शीर्ष नेताओं एवं पार्टी के विरुद्ध सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया,प्रिंट मीडिया के माध्यम से पार्टी के विरोध में एवं अपने नेताओं के विरोध में लगातार बयानबाजी कर रहे हैं एवं सोशल मीडिया में प्रसारित कर रहे हैं,जो बिल्कुल ही पार्टी विरोधी कृत्य एवं कांग्रेस पार्टी को छवि को धूमिल करने का संदिग्ध प्रयास है,आगे उन्होंने कहा कि पार्टी में रहकर किसी को भी किसी प्रकार की बात या शिकायत हो तो वे अपनी बात एवं शिकायत पार्टी फोरम बना हुआ है,जिसमें अपनी बात रख सकते हैं,
आगे श्री सिंह ने कहा कि पार्टी एवं पार्टी के शीर्ष नेताओं के विरोध में सार्वजनिक तौर पर सोशल मीडिया इलेक्ट्रॉनिक, मीडिया एवं अखबारों में बयानबाजी किया जाना पार्टी संविधान के विरुद्ध एवं यह अनुशासनहीनता में आता है,पार्टी में अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी,पूरे प्रदेश में अनुशासन समिति की नजर है और भविष्य में किसी को भी किसी भी प्रकार की कोई शिकायत हो तो वे अपनी बात पार्टी फोरम में रख सकते हैं पर सीधे तौर पर यदि सोशल मीडिया,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया,समाचार पत्रों के माध्यम से पार्टी विरोधी बयान देता है या फिर सोशल मीडिया में पार्टी विरोधी विषयों को प्रसारित करता है,तो वैसे नेता,कार्यकर्ता या फिर कोई बड़ा नेता ही क्यों न हो,उसके विरोध प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगी।
आगे श्री सिंह ने कहा कि अनुशासन समिति के द्वारा संगठन में अनुशासन संबंधित सभी जिला में जल्द सूचना दी जाएगी एवं संगठन में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
आगे उन्होंने कहा कि संगठन में अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी,अनुशासन समिति को सभी जगह गठन कर संगठन को पारदर्शी एवं अनुशासित बनाने का काम किया जाएगा।