एपीपी एग़ीगेट दे रहा है लाभुकों द्वारा उत्पादित मशरूम का बाजारीकरण
खूंटी : झारखंड टाईब्ल डेवलपमेंट सोसाइटी के सौजन्य से संचालित मशरूम उत्पादक लाभुको द्वारा उत्पादित मशरूम फलों का खरीददारी कर एपीपी एग़ीगेट बाजारीकरण कर रही है
एपीपी एग़ीगेट के निदेशक प़भाकर कुमार ने कहा कि लोहरदगा जामताड़ा और पूर्वी सिंहभूम के मशरूम उत्पादक मशरूम फल, मशरूम का अचार बड़ी पापड और मशरूम का पाउडर ग़ामीणस्तर पर निर्माण कर हमें बेच रही है और मेरे द्वारा उत्पादित वस्तुओं को पैकेज कर उसका बाजारीकरण कर लाभुको को आत्मनिर्भर बना रहे हैं
उन्होंने कहा कि अब मशरूम उत्पादक प़तिमाह दो से तीन हज़ार रुपये बना कर अपना जीविकोपार्जन कर रहे हैं यह बात उन्होंने लोहरदगा क्षेत्र निरीक्षण के दौरान कही .
मशरूम से उत्पादित सामग्रियों का निर्माण और बिक्री का काम इनदिनों जोरो पर है.