राजधानी रांची में विदेशी शराब का जखीरा बरामद
रांची : राजधानी रांची में अवैध ढंग से शराब का कारोबार करने वाले के खिलाफ उत्पाद विभाग सख्त हो गई है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने विदेशी शराब का जखीरा बरामद किया है। उत्पाद विभाग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर विभाग को विशेष टीम ने छापेमारी कर थड़पकना निवासी अनित सिंह के घर से भारी मात्रा में अवैध शराब को बरामद किया है साथ ही पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को भी मौके से गिरफ्तार किया है गिरफ्तार आरोपियों में अनिल सिंह रणदीप बॉस सत्येंद्र कुमार और बृजेश कुमार का नाम शामिल है बरामद शराब की कीमत लाखों में बताई जा रही है।

