भाजयुमो कला एवं खेल प्रकोष्ठ ने सैकड़ों वुडबॉल खिलाड़ियों को किया सम्मानित….
रांची: भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एवं खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर के तत्वावधान में अमृत महोत्सव के अंतर्गत रांची कॉलेज मैदान में वुडबॉल के खिलाड़ियों को “एक भारत श्रेष्ठ भारत “कार्यक्रम के तहत” अटल बिहारी वाजपेयी खेल सम्मान” देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर झारखंड के सैंकड़ो बालक /बालिका वुडबॉल खिलाड़ियों को “अटल बिहारी वाजपेयी खेल सम्मान “का प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एवं खेल प्रकोष्ठ के संयोजक आशुतोष द्विवेदी जी उपस्थित थे। वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में झारखंड राज्य वुड बॉल संघ के सचिव गोविंद झा, झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता श्री अमित कुमार ठाकुर,गुरुकुल शिक्षा के निदेशक सूरज प्रसाद, समाजसेवी मुकेश नायक जी उपस्थित थे।इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एवं खेल प्रकोष्ठ के संयोजक आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एवं खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर लगातार खेल एवं खिलाडियों को प्रोत्साहित करने का काम कर रही है। खिलाड़ियों का सम्मान देने से खिलाडियों का मनोबल भी बढ़ता है। झारखंड खिलाडियों का गड़ रहा है। यहां के खिलाड़ी कम संसाधन के बावजूद भी अपनी लगन एवं मेहनत से झारखंड का नाम पूरे देश में रोशन कर रहें हैं। इस अवसर बंटी टोप्पो,राजू कुमार,नितेश कुमार शाह, अंकित कुजूर, राधिका, स्नेहा कुमारी , मनोरमा कुमारीआदि वुड बॉल खिलाड़ी गण उपस्थित थे।यह जानकारी अमन ने दी।