कल्पना करिए, झारखंड में पहली महिला मुख्यमंत्री कल्पना सोरेन होंगी
रांची: करीब एक हजार करोड़ रुपए के अवैध खनन से जुड़े मामले में सीएम हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ शुरू हो गई है और यह पूछताछ का सिलसिला फिलहाल चलने की उम्मीद है। राज्य के सीएम को बार बार ईडी कार्यालय जाना और पूछताछ का सामना करना पड़ सकता है।इससे राज्य की जनता के नजरों में सीएम की क्या छवि बनेगी यह तो आप भलीभांति समझ सकते हैं। ऐसे में गठबंधन के अंदर ही नेतृत्व परिवर्तन की बात उठने लगेगी। चर्चा यह भी है की सीएम हेमंत सोरेन ही अपनी कुर्सी पर अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को बैठा सकते हैं। यदि ऐसा हुआ तो झारखंड में पहली महिला मुख्यमंत्री कल्पना सोरेन होंगी।
जानकारों का कहना है कि झारखंड की यूपीए सरकार में भारी फेरबदल होने की संभावना है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अपनी कुर्सी गंवानी भी पड़ सकती है। इस राजनीतिक चर्चाओं के बीच झारखंड के माथे लगे राजनीतिक अस्थिरता की लकीरें और भी लंबी होती चली जा रही है। यह प्रांत के लिए अच्छी बात नहीं है । किसी प्रांत के मुख्यमंत्री रहते हुए उस प्रांत के ही राजधानी में उनके खिलाफ एक केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूछताछ की जा रही हो, राज्य की राजनीति के लिए बेहद दुःख की बात है। इससे प्रांत की प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है । अब यह सब कुछ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जवाब पर निर्भर करता है कि प्रांत के माथे पर लगे इस कलंक को कैसे धो पाते हैं।