अपराधियों को अभिलंब पकड़े सरकार : रोहित शारदा
चक्रधरपुर में भारत तिब्बत सहयोग मंच के युवा विभाग के प्रांत उपाध्यक्ष व गिरिराज सेना के प्रमुख युवा एवं करमठ नेता कमलदेव जी(35) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कमलदेव जी एक प्रखर हिन्दूवादी एवं राष्ट्रवादी नेता थे तथा उन्होंने गिरिराज सेना का गठन किया और भारत तिब्बत सहयोग मंच के साथ जुड़ कर समाजिक उत्थान, तिब्बत एवं कैलाश-मानसरोवर की आजादी के लिए अपने कौशल से कार्य करते रहें तथा पूर्ण सहयोग किया। भारत तिब्बत सहयोग मंच उनकी इस निर्मम हत्या का घोर निंदा करता है। भारत तिब्बत सहयोग मंच के राष्ट्रीय महामंत्री माननीय श्री पंकज गोयल जी ने प्रांत के महामंत्री श्री संजय कुमार ठाकुर जी से दूरभाष पर बात कर घटना की जानकारी ली तथा इस निर्मम हत्या को कायरतापूर्ण और अमानवीय बताते हुए घोर निंदा किया एवं झारखंड सरकार से मांग की है कि इस अपराधिक और अमानवीय घटना के पिछे जो भी है उसकी अविलंब गिरफ्तारी कर कठोर से कठोर सजा दी जाए। भारत तिब्बत सहयोग मंच के युवा विभाग के झारखंड प्रांत अध्यक्ष श्री रोहित सारदा जी ने इस हत्याकांड का घोर निंदा की और चिंता जताया तथा झारखंड सरकार से मांग किया कि इस तरह की घटना की पुर्नावृति न हो इसको सुनिश्चित करे एवं अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने में सरकार अपनी तंत्र लगाएं अन्यथा मंच आंदोलन को विवश होगा। भारत तिब्बत सहयोग मंच राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वामी दिव्यानंद महाराज बिहार झारखंड संयोजक संजय मिनोचा झारखंड प्रांत के अध्यक्ष संजय प्रधान महामंत्री संजय ठाकुर ,विकास जायसवाल ,रोहित शारदा, रमेश बर्मन ,सोनू मिश्रा, नम्रता सोनी, रोशनी खलखो, रिंकू तमांग, कुमुद झा,कुमुद पाण्डे, पियूष विजयवर्गीय सहित अन्य प्रांतीय पदाधिकारियों पूरे प्रदेश में अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए रोष जताया है।

