नगर निकाय चुनाव कराने की तैयारी पूरी,दिसंबर में हो सकता है चुनाव
रांची :-झारखंड निर्वाचन आयोग ने अगले माह दिसंबर में नगर निकाय चुनाव कराने की तैयारी पूरी कर ली है। इस माह कभी भी इसकी घोषणा हो सकती है। राज्य निर्वाचन आयुक्त डीके तिवारी ने शनिवार को सभी जिलों में चुनाव तैयारियों की समीक्षा सभी उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारियों तथा पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की। इस क्रम में उन्होंने सभी उपायुक्तों को तैयारियां दुरुस्त रखने तथा नियमों का अध्ययन का सावधानीपूवर्क चुनाव संपन्न कराने को तैयार रहने का सुझाव दिया। वीडियो कांफ्रेंसिग में नगर विकास विभाग के सचिव विनय चौबे, एडीजी-अभियान संजय लाटकर, गृह विभाग के अपर सचिव प्रदीप तिग्गा व अन्य अधिकारी भी शामिल हुए।

