तीन दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला के पोटका प्रखंड अंतर्गत गणकपदा , रादुड रूगरीसाई में तीन मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन झारखंड ट्राईबल डेवलपमेंट सोसाइटी के सौजन्य से एपीपी एग्रीगेट द्वारा किया गया जिसमें 100 लाभुकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को मशरूम उत्पादन के महत्व और उत्पादन के विभिन्न तरीकों की विस्तार से जानकारी दी गई ।
इस अवसर पर जेटीडीएस पूर्वी सिंहभूम के पीएम ई़ओ दिलीप कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मशरूम उत्पादन से आप अतिरिक्त आमदनी बना सकती है। उन्होंने कहा कि मशरूम उत्पादन से आप स्वावलंबी बन सकती है और अपने जीवन स्तर को सुधार सकती है।
एपीपी एग्रीगेट के निदेशक प्रभाकर कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को बाजारीकरण की सुनिश्चित कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि मशरूम उत्पादन से आप आत्मनिर्भर बन सकती है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मशरूम बीज बुआई और मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण के साथ बीज पैकेजिंग के तरीकों को विस्तार से बताया गया।
एपीपी एग्रीगेट के राज्य प्रमुख अनमोल कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए मशरूम में पाए जाने वाले विभिन्न पौष्टिक तत्वों की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रशिक्षिका पूनम संगा और गुड्डी देवी ने प्रायोगिक तौर पर मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण दिया।