बिहार में शराबबंदी सफल नहीं, मांझी के बाद ये क्या बोल दिया उपेंद्र कुशवाहा ने?
पटना : बिहार में शराबबंदी को लेकर नीतीश सरकार पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। इसके विरोध में बोलते रहने वाले हम प्रमुख व पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के बयान कि एक क्वार्टर पीने की छूट मिलनी चाहिए के बाद नीतीश की ही पार्टी जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी शराबबंदी पर ऐसा बयान दिया है जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नागवार लगेगा। ताजा बयान में कुशवाहा ने बिहार में शराबबंदी को असफल करार दिया। उन्होंने कहा कि सिर्फ सरकार के कहने से शराबबंदी सफल नहीं हो जाती।
उपेंद्र कुशवाहा बीते दिनों वैशाली जिले के महुआ स्थित एक गांव में पहुंचे। वहां मीडिया से बातचीत के दौरान एक पत्रकार ने उनसे बिहार में शराबबंदी को लेकर सवाल पूछा। इस पर कुशवाहा ने कहा कि बिहार में शराबबंदी सफल नहीं है। सिर्फ सरकार के कहने से शराबबंदी सफल नहीं हो जाती।
कुशवाहा ने कहा कि शराबबंदी को सफल बनाने के लिए जनता को सहयोग करना होगा। जब तक जनता नहीं चाहेगी तब तक शराबबंदी सफल नहीं होगी। अभी के हालात तो आप जानते ही हैं। हालांकि, कुशवाहा ने ये भी कहा कि शराबबंदी से समाज को बहुत फायदा हुआ है। ये जितना सफल होगी, उतना ही और लोगों को फायदा होगा।

