भाजपा की सरकार बनी तो भ्रष्टाचारियों और जमीन लुटरे नहीं बक्शे जाएंगे: बाबुलाल मरांडी
गिरिडीह : भाजपा की सरकार बनते ही राज्य के दलाल, भ्रष्टाचारियों और जमीन लुटरे नहीं बक्शे जाएंगे।ये बातें भाजपा विधायक दल के नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल मरांडी मंगलवार को गिरिडीह जिला के बेंगाबाद प्रखंड में आयोजित आक्रोश प्रदर्शन सभा को सम्बोधित करते हुए कही।
श्री मरांडी ने कहा कि आज राज्य में सरकार के संरक्षण में कोयला,बालू,पत्थर सहित अन्य खनिज पदार्थो की लूट मची हुई है। राज्य का बालू,कोयला,पत्थर अवैध खनन करके बाहर के राज्यो में भेजा जा रहा है। यहां के स्थानीय गरीब निवासियों को प्रधानमंत्री आवास बनाने तक के लिए भी बालू नसीब नही हो रहा है।अगर वे ट्रेक्टर से बालू लाते भी है तो पुलिस उन्हें पकड़ रही है। अब हमें बालू के लिए पैसा लेकर थाना जाना होगा और बालू की खरीदारी करनी होगी।
उन्होंने कहा कि अब तो यह भी देखने और सुनने को मिल रहा है कि ख़ातियानी जमीन को भी ये दलाल और विचौलिये लूट रहे है और सरकारी अधिकारियों के मिलीभगत से अपने नाम पर गलत तरीके से दाखिल खारिज करवा रहे है।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही ये लुटरे,जमीन दलाल के साथ साथ पुलिस वालों को भी अंजाम भुगतना पड़ेगा।
भाजपा के आन्दोलन से भयभीत है राज्य सरकार
भाजपा ने राज्य की हेमन्त सोरेन सरकार के भ्रस्टाचार के खिलाफ जो आंदोलन चला रही है उससे वर्तमान सरकार पूरी तरह से भयभीत और डरी हुई है। राज्य के मुख्यमंत्री, मंत्री और अन्य नेता बौखलाहट में अनाप शनाप बक रहे है।
उन्होंने कहा कि भाजपा की आंदोलन की शुरुआत होने से ही सरकार इतनी बौखला गयी है कि सरकार में बैठे लोग भाजपा के कार्यकर्ताओं को धमकाने का काम कर रहे है। इसलिए मैंने कहा कि कार्यक्रम ब्लॉक या थाना के समीप ही करो ताकि इनलोगों को कार्यकर्ताओं की फ़ोटो लेने और पहचान करने में परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि सरकार जो कर सकती है वो करे भाजपा के कार्यकर्ता डरने वाले नही है और पार्टी का यह चरणबद्ध आन्दोलन चलता रहेगा जब तक भ्रस्टाचारियों को जेल नही भेज देती है और हेमन्त सोरेन को हटा नही देती है।
झामुमो पैसे खत्म होने पर आर्थिक नाकाबंदी करती थी
श्री मरांडी ने कहा कि झामुमो कहती है कि हमने लड़कर झारखंड अलग राज्य बनाया है।। लेकिन सच यब है कि ये लोग पैसे की कमी होने पर आर्थिक नाकाबंदी करते थे और पैसे की उगाही करते थे । झामुमो हमेशा पैसे की खातिर कांग्रेस के गोद मे खेलती और खाती रही। लेकिन कभी कांग्रेस ने अलग राज्य का निर्माण नही की। जब केंद्र में भाजपा की सरकार बनी मैं दुमका से सांसद था उस समय भाजपा ने राज्य की जनता की आकांक्षाओं को पूरा की। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस जनसंघ से लेकर भाजपा को समाप्त करने की हर कोशिश करती रही लेकिन भाजपा आज मजबूती के साथ खड़ी है और कांग्रेस समाप्त हो गयी। परिवार की पार्टी को जैसे जैसे लोग समझते गए वैसे वैसे पार्टी को लोग छोड़ते गए।
केंद्र सरकार की योजनाएं धरातल पर नही उतर रही है
श्री मरांडी ने राज्य सरकार पर विकास के कार्यों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार की जितनी भी कल्याणकारी योजनाएं राज्य को मिलती है राज्य सरकार उसपर लापरवाही बरतती है। आज तीन साल हो गए है मोदी सरकार की ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की योजना हर घर नल से जल की झारखंड सरकार की लापरवाही और लेट लतीफी के कारण उसकी शुरुआत ही नही हो पाई है।
श्री मरांडी ने आक्रोश प्रदर्शन में शामिल जनता से आह्वान करते हुए कहा कि झामुमो के रहते झारखंड के विकास और कल्याण कभी नही होगा अतः आप सबसे आह्वान और निवेदन करता हूँ कि यहां से आप सब संकल्प लेकर जाएं कि अब इस भ्रष्ट,दलालों और विचौलियों की सरकार चलाने वाले हेमन्त सोरेन को हटाना है और राज्य को बचाना है।