आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के जिला नोडल पदाधिकारी ने सभी स्थलों का लिया जायज़ा
साहिबगंज : आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दूसरे चरण में आज कार्यक्रम के जिला नोडल पदाधिकारी सह परिवहन विभाग सचिव झारखंड राजेश कुमार शर्मा बोरियो प्रखंड के खैरवा पंचयात में आयोजित किए गए शिविर का जायज़ा लेने पहुंचे। शिविर के दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव ने कार्यक्रम नोडल सह सचिव का स्वागत करते हुए उन्हें शिविर के दौरान की जा रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया।
दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले वर्ष आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत भी उन्होंने साहिबगंज जिले का दौरा किया था तथा इस वर्ष भी उन्हें झारखंड सरकार द्वारा ज़िले के नोडल पदाधिकारी के रूप में स्थापित किया गया है।
परिवहन सचिव राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि शिविरों के माध्यम से आप सभी को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है कि नहीं आपकी आवेदनों एवं समस्याओं का निष्पादन हो रहा है वह यही सुनिश्चित कराने आयें हैं। उन्होंने कहा कि इस कड़ी में जिला प्रशासन सराहनीय कार्य कर रही है। इसके लिए जिला प्रशासन साहिबगंज धन्यवाद का पात्र है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी साहिबगंज में शत प्रतिशत आवेदनों का निष्पादन करने का प्रयास किया था जो इस वर्ष भी दिखाई दे रहा है।उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा इस वर्ष भी कई महत्वकांक्षी योजनाएं लाई गईं हैं। जिनमें से सर्वजन पेंशन योजना के तहत सरकार वंचितों एवं जरूरतमंदों को लाभान्वित करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। वही बालिकाओं को आगे पढ़ाई जारी रखने एवं उनके बेहतर भविष्य के लिए सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना लाया गया है जिससे लड़कियों को काफी मदद मिलेगी।
इसके अलावा उन्होंने बारी बारी सभी स्टॉल का जायज़ा लिया एवं वहां आए अभी तक आवेदनों की जानकारी प्राप्त की। इस क्रम में परिवहन सचिव श्री शर्मा ने जनता से बातचीत करते हुए उनकी समस्याएं भी जानी और इसके निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।कार्यक्रम के तहत आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के जिला नोडल सह परिवहन सचिव राजेश कुमार शर्मा द्वारा किशोरी समृद्धि योजना अंतर्गत छात्राओं को स्वीकृति पत्र दिया गया एवं उन्होंने सभी को उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।
इस बीच सर्वजन पेंशन योजना के लाभुकों को स्वीकृति पत्र, सखी मंडल समूह की महिला को चेक आदि वितरित किया गया।कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त राम निवास यादव, पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, परिवहन पदाधिकारी संतोष गर्ग,अनुमंडल पदाधिकारी सदर राहुल जी आनंद जी, प्रखंड विकास पदाधिकारी बोरिओ दिलीप टूडू प्रखंड एवं पंचायत स्तर के कर्मी जनप्रतिनिधि, प्रेस एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि हजारों की संख्या में ग्रामीण एवं अन्य उपस्थित थे।