दो दिवसीय गोपाष्टमी मेला में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन
साहिबगंज: विगत दिनों साहिबगंज जिले के मुुफ्सिल थाना अन्तर्गत महादेवगंज गौशाला में आयोजित दो दिवसीय गोपाष्टमी मेला के दौरान कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन यादव महासभा झारखण्ड द्वारा किया गया।
इस अवसर पर साहिबगंज सहित झारखण्ड, बिहार एवं उत्तरप्रदेश के पहलवानों नें जबरदस्त प्रदर्शन किया।विजेता पहलवानों को यादव महासभा झारखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष बजरंगी प्रसाद यादव के हाथों अंग वस्त्र, नगद और मेडल देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर यादव महासभा झारखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष बजरंगी प्रसाद यादव ने कहा कि आज ग्रामीण खेल कुश्ती को लोग भूलते जा रहें है। दिन ब दिन इस खेल में हो रहे ह्रास से उबरने के लिए कुश्ती को समाज के खेलों में पुन: स्थापित करने की आवश्यकता है।इसी उद्द्येश्य के साथ प्रतिवर्ष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन गौशाला मेला में होता आ रहा है।उन्होंने कहा की कुश्ती लोगों को स्वस्थ रखने में भी कारगार है।