सीएम हेमंत सोरेन यदि पाक साफ हैं तो ईडी के सामने जाने से क्यों बच रहे हैं : भाजपा
रांची : खनन लीज पट्टा मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी के द्वारा समन जारी करने के बाद राज्य की राजनीति में एक भूचाल आ गया है। झामुमो के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गए हैं। वहीं भाजपा दूर से ही नजारा देख रही है। इस बीच ईडी के सामने सीएम हेमंत सोरेन के पेश नहीं होने की भी खबर कई सोशल मीडिया में चल रही है। वहीं प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शहदेव ने सीएम हेमंत सोरेन पर तंज कसते हुए कहा कि यदि सीएम हेमंत सोरेन ने कोई गुनाह नहीं किया है तो ईडी के सामने पेश होने से क्यों डर रहे हैं। ईडी का सामना करने से बचने के लिए सीएम कार्यालय से मुख्यमंत्री का 15नवंबर तक कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। झामुमो कार्यकर्ताओं को सड़कों पर उतरने को कहा गया है। यह सब ईडी से बचने के लिए किया गया है। लेकिन कब तक 15 नवंबर के बाद भी उन्हें ईडी का सामना करना ही पड़ेगा।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री के करीबी ईडी के गिरफ्त में हैं और लगातार पूछताछ हो रही है। अब जब मुख्यमंत्री की बारी आई तो बचने के लिए भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं। मुख्यमंत्री एक संवैधानिक पद पर हैं उन्हें ईडी का सहयोग करना चाहिए और इस मामले में अपनी बातों को रखना चाहिए। यदि वे पाक साफ हैं तो डर किस बात का है।