भैया दूज पर बहनों ने भाई की लंबी उम्र के साथ सुख व समृद्धि की कामना की
बड़कागांव प्रखंड में बहनों ने भाई की लंबी उम्र एवं सुख व समृद्धि की कामना को लेकर श्रद्धा का पर्व भैया दूज मनाया । बहनों ने अहले सुबह से ही भैया दूज पर्व की तैयारी में जुट गए थे । इस दिन बहने उपवास रखकर भाई की लंबी उम्र की कामना करते हैं। बहनों ने भाइयों को तिलक व आरती उतारकर लंबी उम्र एवं सुख व समृद्धि की कामना भगवान से की। बड़कागांव ठाकुर मोहल्ला निवासी पंचायत समिति सदस्य रितेश कुमार ठाकुर की बहन रीना कुमारी ने बताया कि भैया दूज भी रक्षाबंधन की तरह ही भाई बहनों का प्रेम का त्यौहार है। इस दिन बहने पूजा अर्चना कर भगवान से भाई का हमेशा कुशल व सफल होने की विनती करती है। मौके पर भाई यादगार स्वरूप बहनों को उपहार भी देती है। आगे उन्होंने कहा बड़कागांव में भाई दूज बहुत कम ही लोगों के द्वारा मनाया जा रहा है, इसे रक्षाबंधन की तरह हर घर में मनाया जाना चाहिए।

