खुद की ब्रांडिंग से देश में अलग पहचान मिल सकती है:रबाडा हाई कमिश्नर
रजरप्पा :चितरपुर प्रखंड के सुकरीगढ़ा पंचायत में स्वर्णकार समाज के लोग कई दशकों से अपनी पुस्तैनी कार्य को करते आ रहे है। यहां के लोग अपनी हाथो से कई प्रकार के आभूषणों का निर्माण करते है।इनका औचक निरीक्षण करने हेतु मंगलवार को रबाडा के हाई कमिश्नर ऑस्कर केरकेट्टा और माली के भारतीय राजदूत अंजनी कुमार पहुंचे। इन्होंने सुकरीगढ़ा क्षेत्र में आभूषण तैयार करने वाले कारीगरों से मिलकर उनकी कार्यपद्धती की जानकारी ली। इस दौरान इन्होंने ने वर्षों से सुकरीगढ़ा क्षेत्र में आभूषण तैयार करने वाले कारीगरों के साथ-साथ यहां की महिला एवं पुरुष कारीगर द्वारा तैयार की जाने वाले कई आभूषणों की जानकारियां ली और उनकी कार्यों की सराहना की उन्होंने कहा कि सुकरीगढ़ा के कारीगर बहुत मेहनती हैं इनकी कारीगरी बहुत अच्छी है।अगर यह खुद की ब्रांडिंग करे तो इन्हें मुनाफा भी अधिक होगी साथ ही देश में अलग पहचान इन्हे मिल सकती है।साथ ही जिला प्रशासन और राज्य सरकार से हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने की बात कहीं ताकि इन्हें देश भर में पहचान मिल सके।इससे पूर्व दोनों के पहुंचने पर स्थानीय महिलाएं पारंपरिक तौर पर उनका स्वागत किया साथ ही रामगढ़ की उपायुक्त माधवी मिश्र ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया साथ ही महिला कारीगर रीमा सोनी द्वारा उन्हें मोमेंटो देकर स्वागत किया गया।इनके अलावे डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, डीएसओ सुदर्शन मुर्मू , बीडियो उदय कुमार, सीओ तृतीय कुजुर ,एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ,रजरप्पा के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी विद्याशंकर, अवर निरीक्षक नरेंद्र कुमार ,संजय कुमार नायक, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक राजीव रंजन, पंचायत सचिव अनिल कुमार महतो, रविंद्र कुमार ,मुखिया दिल्ली कुमारी ,उप मुखिया दीपक कुमार, स्वर्णकार शिल्पी औद्योगिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड के अध्यक्ष भोला कुमार वर्मा ,सचिव अयोध्या प्रसाद वर्मा ,कोषाध्यक्ष सुभाष प्रसाद, जितेंद्र प्रसाद ,शक्ति कुमार, विनोद कुमार हीरालाल कुमार प्रसाद विनोद प्रसाद ,सुनील कुमार ,जयंत प्रसाद ,उमेश कुमार ,संजय कुमार ,सहित कई लोग मौजूद थे