प्रखण्ड मुख्यालय में गांधी और शास्त्री की जयंती मनाई गई
बड़कागांव प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में रविवार को लायंस क्लब ऑफ बड़कागांव के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस मनाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता लायंस क्लब के अध्यक्ष सचिन कुमार सोनी तथा संचालन चेपा कला के पंचायत समिति सदस्य कृष्णा राम (आर्ट) ने किया । इस जयंती समारोह में मुख्य अतिथि बड़कागांव मध्य जिला परिषद सदस्य सुनीता देवी ,विशिष्ट अतिथि प्रखंड उप प्रमुख बचन देव कुमार , मुखिया बिमला देवी थे । सर्वप्रथम महापुरुषों के चित्र माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई ।तत्पश्चात विचार गोष्ठी किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिप सदस्य सुनीता देवी ने कहा की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता हमें भी इनके बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए । प्रमुख बचन देव ने कहा की आज युवाओं को संगठित रहने की जरूरत है, साथ जरुरतमंद पड़ने पर पीड़ित लोगों को रक्तदान करने में आगे आना चाहिए। वही अध्यक्षता कर रहे सचिन सोनी ने कहा हमें गर्व होता है , कि हमारे देश के ऐसे सपुत व महापुरुषों जिसने देश के लिए अपनी जान कि आहुति दी । वहीं संचालन कर रहे कृष्णा राम ने विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए, शेरो शायरी के साथ कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संचालित किया। और उपस्थित अतिथियों एवं छात्राओं को विस्तार से जानकारी दिया । मौके पर जीप सदस्य सुनीता देवी ,उप प्रमुख बच्चन देव कुमार,अध्यक्ष सचिन कुमार सोनी, पंचायत समिति सदस्य कृष्णा राम, उप मुखिया कुमारी प्रीति, भुनेश्वर प्रजापति , चिरंजीवी शेखर, विनोद कुमार राणा, सहायक शिक्षक प्रकाश कुमार उच्च विद्यालय के प्रबंधक अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ,राजकुमार साव, लायंस क्लब के सदस्य सनी कुमार ,रामानंद कुशवाहा ,प्रकाश कुमार , जयवीर कुमार, संतोष सोनी ,कौशल विकास केंद्र के प्रबंधक अरविंद कुमार व अन्य लोग उपस्थित थे।

