दुर्गा पुजनोत्सव को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चे मोह रहे हैं मन
बरही (हजारीबाग) : बरही प्रखंड अंतर्गत चतरो गांव स्थित दुर्गा मंदिर में दुर्गा पुजनोत्सव की धूम है। इस अवसर पर चतरो में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बच्चों के द्वारा संस्कृति कार्यक्रम पचंमी से ही शुरू किया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में गांव के स्कूली बच्चे एक से बढ़कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर लोगों के मन में हो रहे हैं। शनिवार संध्या समय मां दुर्गा की आरती के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उसके बाद स्वागत गीत, श्री गणेश झांकी, नागपुरी, खोरठा, कॉमेडी, सीता जन्म का नाट्य मंचन आकर्षण का केंद्र रहा। दुर्गा पूजा समिति चतरो के पदाधिकारियों ने बताया कि इसी तरह चार दिन यह कार्यक्रम चलेगा। शनिवार को डाक भी चढ़ाया गया। कार्यक्रम का उद्धघाटन पूजा समिति के द्वारा किया गया। जिसमें पूजा समिति के अध्यक्ष चंद्रिका यादव, उपाध्यक्ष रामाशीष गोप, सचिव सुरेश यादव, सहसचिव श्याम सुन्दर यादव, कोषाध्यक्ष संजय पांडेय, उपकोषाध्यक्ष जितेंद्र पंडित, किशुन यादव, बिनोद पासवान,बीरेंद्र यादव , सुरेंद्र यादव, मनोहर यादव, रोहित पासवान आदि शामिल रहे।

