ग्राम प्रधान महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष ने उपायुक्त को सौंपा छह सूत्री मांग पत्र
सरायकेला। ग्राम प्रधान महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष विशु हेंब्रम ने उपायुक्त को ग्राम प्रधानों की समस्याओं के समाधान करने को लेकर 6 सूत्री मांग पत्र सौंपा। महासभा के केंद्रीय सचिव शंकर सोय, प्रशांत कुमार साहू, जिला अध्यक्ष सूरज लाल महतो, नारायण गोप, विजय बोदरा, नदिया हेंब्रम, घनश्याम महतो, जोम्बेश्वर मुदी, रंजीत सामड, शिवा गोडसोरा, रुईदास सुंडी, छुटूलाल सरदार, दिकू राम मार्डी सहित अन्य के साथ ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने उपायुक्त से मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार कर त्वरित समाधान करने की मांग की है। जिसके तहत रजिस्ट्री कोर्ट सरायकेला-खरसावां एवं चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी में ग्राम प्रधान द्वारा बनाया गया वंशावली को मान्यता न देकर मुखिया द्वारा बनाया हुआ वंशावली को मान्यता दिया जा रहा है। महासभा ने इसे गलत करार देते हुए इस पर अविलंब रोक लगाने और ग्राम प्रधानों द्वारा बनाई गई वंशावली को मान्यता दिए जाने की मांग की गई है। बालू घाट वाले राजस्व गांवों में वहां के ग्राम सभा को बाल उठाने का अधिकार दिया जाए। सरकारी कर्मचारी के साथ ग्राम प्रधानों का मासिक बैठक प्रखंड मुख्यालय में कराया जाए। विस्थापित और डूबी क्षेत्र कि ग्राम प्रधान जो सम्मानित राशि से वंचित हैं, उन्हें सम्मानित राशि दिए जाने का आदेश दिया जाए। ग्राम प्रधान की मृत्यु के उपरांत उसके पुत्र को ही ग्राम प्रधान का मान्यता दिया जाए। तथा ग्राम प्रधान की सम्मानित राशि ₹1000 से बढ़ाकर ₹5000 किया जाए।